पुलिस लाइन में घुसने से मना करने पर कार सवार चार युवकों ने पुलिसकर्मी को जलाने का प्रयास किया.

Herdyes goswami for NEWS EXPRESS INDIA

उत्तराखंड के उधमसिंह नगर (Udham Singh Nagar) में रुद्रपुर (Rudrapur) पुलिस लाइन में घुसने से मना करने पर कार सवार चार युवकों ने पुलिसकर्मी को जलाने का प्रयास किया. इसमें पुलिसकर्मी के दोनों हाथ गंभीर रूप से झुलस गए. यहां पुलिस लाइन की गेट पर तैनात सिपाही और चार युवकों के बीच विवाद हो गया, इस दौरान दोनों पक्षों के बीच धक्का-मुक्की भी हुई. आरोप है कि चार युवकों द्वारा लाइटर से सिपाही पर कुछ ज्वलनशील पदार्थ डालकर आग लगा दी गई जिसमें सिपाही बुरी तरह झुलस गया.

अस्पताल में चल रहा इलाज
पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी हुई है. वहीं पुलिस चारों आरोपियों से पूछताछ कर रही है. रूद्रपुर पुलिस लाइन के गेट पर तैनात सिपाही पर युवकों ने हमला बोल कर घायल कर दिया. घायल सिपाही लक्षण सिंह राणा का जिला अस्पताल में इलाज चल रहा है. सिपाही ने चार युवकों पर उसे लाइटर से जलाने का आरोप लगाया है. घटना के बाद एसपी सिटी मनोज कुमार कत्याल ने मौके पर पहुंचकर जानकारी ली.

सिपाही ने अंदर जाने से रोका 
जानकारी के मुताबिक शाम चार बजे बीजेपी का झंडा लगी हुई एक लग्जरी कार पुलिस लाइन में घुसने का प्रयास करने लगी तो पुलिस लाइन के गेट पर तैनात सिपाही लक्षण सिंह राणा ने उन्हें रोक लिया. इस दौरान दोनों पक्षों के बीच विवाद शुरू हो गया. आरोप है कि इसी बीच युवकों ने सिपाही पर आग लगा दी जिसमें सिपाही झुलस गया. आनन फानन में उसे जिला अस्पताल लाया गया जहां उसका इलाज चल रहा है.

पूछताछ की जा रही-एसपी
सिपाही लक्षण सिंह राणा ने बताया कि, शाम को वह पुलिस लाइन अटरिया रोड के गेट पर तैनात था तभी एक वाहन जिसमें बीजेपी का झंडा लगा हुआ था वह लाइन में प्रवेश करने लगा. रोकने पर युवक विवाद करने लगे. इस दौरान दोनों पक्षों के बीच नोक झोंक होने लगी. आरोप है कि इसी बीच युवकों द्वारा लाइटर से सिपाही को आग लगा दी जिसमें वह झुलस गया. एसपी सिटी मनोज कुमार कत्याल ने बताया कि, पुलिस लाइन में घुसने के दौरान विवाद हुआ है जिसमें सिपाही झुलसा हुआ है. मामले की जांच की जा रही है. आरोपी युवकों से पूछताछ की जा रही है

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *