अवैध रूप से मीट का कारोबार करने के मामले में हाजी याकूब कुरैशी की सौ करोड़ की संपत्ति को कुर्क करने की कार्रवाई: क्या है पूरी इनसाइड स्टोरी: पड़े हैं खबर.

Gaurav Agarwal for NEWS EXPRESS INDIA

मेरठ में पूर्व मंत्री हाजी याकूब कुरैशी के खिलाफ  मेरठ पुलिस बड़ी कार्रवाई करने पहुंची है। पुलिस फैक्टरी में अवैध रूप से मीट का कारोबार करने के मामले में हाजी याकूब की संपत्ति की कुर्की की कार्रवाई कर रही है। पुलिस ने संपत्ति की कुर्की के लिए कोर्ट में दोबारा अर्जी लगाई थी जिसे कोर्ट ने स्वीकार कर लिया। वहीं इस मामले में आरोपी फैजाब को हाईकोर्ट से जमानत मिल गई थी।

दरअसल, 31 मार्च को आधी रात के बाद हापुड़ रोड स्थित अल फहीम मीटेक्स प्राइवेट लिमिटेड मीट फैक्टरी में पुलिस-प्रशासन व कई अन्य विभागों की संयुक्त कार्रवाई में करीब पांच करोड़ कीमत का मीट पकड़ा गया था। पुलिस ने हाजी याकूब कुरैशी, उनकी पत्नी संजीदा बेगम, बेटे फिरोज, इमरान और मैनेजर मोहित त्यागी समेत 17 आरोपी बनाए थे।

एसपी देहात केशव कुमार ने बताया कि फैक्टरी के अंदर रखे मीट के निस्तारण और याकूब की संपत्ति कुर्क करने के लिए दोबारा कोर्ट में अर्जी लगाई गई थी। इस पर सुनवाई के लिए अदालत ने 12 जुलाई की तारीख तय की थी। कोर्ट ने पुलिस द्वारा लगाई गई अर्जी को स्वीकार कर लिया। इसके बाद पुलिस हाजी याकूब की करोडों की संपत्ति को कुर्क करने के लिए पहुंच गई है।

हाजी याकूब के घर में उनके रिश्तेदार हाजी आबिद व उनका नौकर धर्मसिंह मिले हैं। इनकी अगुवाई में पुलिस कुर्की की कार्रवाई कर रही है। पुलिस को घर के अंदर एसी व पंखे चलते मिली हैं। वहीं टेबल पर चाय के कप, फ्रिज में खाने-पीने की वस्तुएं मिली है। पुलिस ने कोठी के अंदर पहुंचकर सामान जब्त करने की कार्रवाई शुरू करा दी है। एसपी चंद्रकांत मीणा, सीओ किठौर अमित राय, सीओ रुपाली राय, सीओ कोतवाली अरविंद चौरसिया भारी पुलिस फोर्स के साथ मौके पर मौजूद हैं।

ये है पूरा मामला
हापुड़ रोड पर याकूब कुरैशी की फैक्टरी में 31 मार्च की आधी रात के बाद पुलिस ने अवैध तरीके से मीट की पैकिंग करते 10 कर्मचारियों को रंगेहाथ दबोचा था। इस मुकदमे में याकूब कुरैशी, उनकी पत्नी संजीदा बेगम, बेटे इमरान और फिरोज समेत 17 लोगों को नामजद आरोपी बनाया गया था। पुलिस का कहना है कि याकूब कुरैशी के घर पर कुर्की वारंट चस्पा किया गया था, जिसमें कोर्ट ने आदेश दिया था कि याकूब अपने परिवार के साथ कोर्ट में पेश हो जाएं, लेकिन उन्होंने कोई जवाब नहीं दिया।

कोर्ट की अवहेलना करने पर मुकदमा
इसके बाद भी कोई नामजद आरोपी कोर्ट में पेश नहीं हुआ। किठौर थाने में याकूब और उनके बेटों समेत छह आरोपियों पर फिर से मुकदमा दर्ज कराया गया। एसपी देहात केशव कुमार ने बताया कि पुलिस कुर्की करने की तैयारी में लगी है। याकूब और उनके दोनों बेटों की तलाश में पुलिस की दबिश चल रही है।

अग्रिम जमानत पर पत्नी को मिली है राहत
मीट फैक्टरी में अवैध पैकेजिंग के मामले में हाजी याकूब, उनकी पत्नी संजीदा बेगम, बेटे इमरान और फिरोज नामजद हुए थे। कोर्ट से याकूब और उनके दोनों बेटों को राहत नहीं मिली, जबकि पत्नी संजीदा बेगम को सशर्त अग्रिम जमानत मिल गई थी। पूर्व मंत्री याकूब कुरैशी के घर की कुर्की लेने की पुलिस ने तैयारी कर दी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *