Gaurav Agarwal for NEWS EXPRESS INDIA
मेरठ में ब्रांडेड कांपनी के नाम पर नकली जूते बेचने वालों के ठिकानों पर पुलिस ने छापेमारी की कार्रवाई में पुलिस ने बड़ी ब्रांडेड कंपनियों के लगभग 11 लाख रुपये के जूते बरामद किए. कंपनी की शिकायत पर पुलिस ने लालकुर्ती बाजार में छापा मारा. जहां दो दुकानों पर लाखों के जूते बरामद हुए. कंपनी को शिकायत मिल रही थी कि भारी मात्रा में उनके ब्रांड का इस्तेमाल करके नकली जूते मार्केट में बेचे जा रहे हैं. जिसकी सूचना पर कंपनी के एडवाइजर सहित थाना पुलिस ने छापेमारी की.
कंपनी का डिजाइन और लोगो कॉपी करके हुबहू नकली जूता तैयार बेचा जा रहा था. पिछले काफी समय से इन दुकानदारों की धोखाधड़ी से कंपनी को लाखों का नुकसान हो रहा था. पुलिस का कहना है कि लगभग ₹11 लाख रुपये के जूते इन दुकानदारों से बरामद किए गए हैं. वहीं इन दुकानदारों ने बताया कि वो यह जूते बेचने के लिए दिल्ली की गफ्फार मार्केट से लाते हैं.
लगातार हो रहे नुकसान के बाद कंपनी के एडवाइजर ने नकली जूते बेचे जाने की शिकायत मेरठ एसएसपी से की. जिसके बाद एसएसपी ने कार्रवाई करने का आदेश दिए. बरामदगी के आधार पर थाना लालकुर्ती पुलिस ने दोनों दुकानदारों के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत कर लिया है.