Herdyes goswami for NEWS EXPRESS INDIA
रुद्रपुर के थाना ट्रांजिट कैंप क्षेत्र में सोशल मीडिया पर दोस्ती के बाद पिटाई करने का मामला प्रकाश में आया है। साथ ही युवती पर ब्लेकमेलिंग करने का आरोप भी लगा है। पुलिस ने पीड़ित के भाई की तहरीर पर एक नेता सहित अन्य लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली है।
थाना ट्रांजिट कैंप निवासी शिवा सिंह ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि उसके छोटे भाई शुभम सिंह की एक युवती से सोशल मीडिया पर दोस्ती हो गई। जिसके बाद वह लोग फोन पर भी बात करने लगे। इस दौरान युवती उसके भाई से गिफ्ट व पैसों की मांग भी करने लगी। बताया कि 4 जुलाई की रात उसके भाई को युवती ने फोन कर घर पर तबीयत खराब होने का बहाना बनाकर बुलाया।
उसका भाई जब युवती के घर पहुंचा तो वहां पहले से घात लगाकर बैठे परिमल राय व उसका बेटा और युवती का भाई व अन्य लोगों ने उसके साथ लाठी डंडों से मारपीट की। जिसमें उसका भाई गंभीर रूप से घायल हो गया। किसी तरह उसके भाई ने फोन कर इसकी सूचना उसे दी। जिस पर वह पुलिस के साथ मौके पर पहुंचा और भाई को वहां से लाकर एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया। जहां उसकी हालत नाजुक बनी हुई है। पुलिस ने तहरीर अनुसार रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।