मौसम विज्ञान केंद्र ने भारी वर्षा को देखते हुए यलो अलर्ट जारी किया. एहतियात बरतने की सलाह.

VSCHAUHAN for NEWS EXPRESS INDIA

अगले 24 घंटे में देहरादून समेत, टिहरी, पौड़ी नैनीताल व चंपावत जनपदों में कुछ स्थानों पर भारी से बहुत भारी वर्षा होने की संभावना है। मौसम विज्ञान केंद्र ने भारी वर्षा को देखते हुए इन जिलों में यलो अलर्ट जारी कर एहतियात बरतने की सलाह दी है।

सोमवार को देहरादून, हल्द्वानी और ऊधमसिंह नगर में कहीं-कहीं वर्षा हुई। पिछले 24 घंटे में देहरादून जिले के कालसी में सर्वाधिक 37.5 मिमी (मिलीमीटर), देहरादून के करनपुर क्षेत्र में 11 मिमी, हल्द्वानी में 12.5 मिमी, ऊधमङ्क्षसह नगर में 11.5 मिमी व कालागढ़ में छह मिमी वर्षा रिकार्ड की गई।

दोपहर में देहरादून के एफआरआइ, बिधौली, कंडोली, मालदेवता और रायपुर के कुछ क्षेत्रों में मध्यम से हल्की वर्षा हुई, जिससे क्षेत्रवासियों को गर्मी से कुछ राहत महसूस हुई। उधर, बदरीनाथ, केदारनाथ, गंगोत्री, यमुनोत्री के अलावा हेमकुंड साहिब में दिन में हल्के बादल छाये रहे। चमोली जिले के गोपेश्वर व नंदप्रयाग में शाम को हल्की बारिश हुई।हरिद्वार, रुड़की और ऋषिकेश क्षेत्रों में हल्के बादल छाये रहने से दिनभर उमस ने बेहाल किया।

मंगलवार को गढ़वाल मंडल के तीन व कुमांऊ मंडल के दो जनपदों में कहीं-कहीं भारी से बहुत भारी वर्षा होने का अनुमान है। इसके लिए यलो अलर्ट जारी किया गया है। स्थानीय प्रशासन को सलाह दी गई है कि वह एहतियात बरतें। वर्षा का दौर 24 घंटे से ज्यादा समय तक भी जारी रहने की संभावना है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *