आतंकी इदरीश ने 2017 से 2021 तक देहरादून के सेलाकुई स्थित एक कालेज से होटल मैनेजमेंट की बैचलर डिग्री ली थी। अब करीबियों की कुंडली खंगाल रहा खुफिया तंत्र.

Rajender Singh for NEWS EXPRESS INDIA

 देहरादून: खुफिया तंत्र कश्मीर में सुरक्षा बलों के हाथों मारे गए आतंकवादी इदरीश अहमद के करीबियों की कुंडली खंगालने में जुटा है। इदरीश ने 2017 से 2021 तक देहरादून के सेलाकुई स्थित एक कालेज से होटल मैनेजमेंट की बैचलर डिग्री ली थी। उसके बैच में 60 छात्र थे, लेकिन इनमें कुछ ऐसे थे, जिनके आतंकवादी इदरीश अहमद से करीबी संबंध थे।

कश्मीर में सुरक्षा बलों के हाथों मारे गए आतंकवादी इदरीश अहमद डार ने चार साल देहरादून में पढ़ाई की। वर्ष 2021 में उसने सेलाकुई स्थित एक शिक्षण संस्थान से होटल मैनेजमेंट में स्नातक किया था। इसके बाद वह कश्मीर चला गया। इसके बाद उसका देहरादून में किसी से संपर्क नहीं हुआ। वहीं अब तक यह बात पुख्ता नहीं हो पाई कि वह पहले से ही आतंकवादी संगठनों से जुड़ा हुआ था, या फिर यहां से जाने के बाद शामिल हुआ।

खुफिया तंत्र के हाथ अब तक कोई पुख्ता जानकारी नहीं लग पाई

खुफिया तंत्र इस बात का पता लगा रहा है कि आतंकवादी ने किसी छात्र को गुमराह तो नहीं किया। हालांकि खुफिया तंत्र के हाथ अब तक कोई पुख्ता जानकारी नहीं लग पाई है। आतंकवादी का संबंध देहरादून से जुडऩे के बाद खुफिया तंत्र उन कालेजों को भी चिह्नित कर रहा है। जहां पर कश्मीरी छात्र पढ़ रहे हैं। इसके अलावा सेलाकुई के जिस कालेज से इदरीश ने होटल मैनेजमेंट का कोर्स किया है, वहां भी काफी कश्मीरी छात्र होने की सूचना है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *