मूसेवाला की हत्या करने वाले बदमाश इस वारदात को अंजाम देने से पहले तीन माह तक देहरादून में रुके थे।

VSCHAUHAN for NEWS EXPRESS INDIA

पंजाब के मशहूर गायक सिद्धू मूसेवाला की हत्या से एक बार फिर देहरादून का जुड़ाव सामने आया है। मूसेवाला की हत्या करने वाले बदमाश इस वारदात को अंजाम देने से पहले तीन माह (फरवरी से अप्रैल) तक देहरादून में रुके थे।

ऐसे में यह पुलिस कयास लगा रही है कि कहीं बदमाशों ने मूसेवाला की हत्या की साजिश देहरादून में ही तो नहीं रची। पुलिस की मानें तो ये बदमाश एक जगह वारदात करने के बाद पुलिस से बचने के लिए दूसरी जगह चले जाते हैं। हालांकि, सच्चाई का पता हत्याकांड का पूरी तरह पर्दाफाश होने के बाद ही चलेगा।

पंजाब पुलिस ने उत्तराखंड पुलिस की एसटीएफ के साथ साझा की जानकारी

बताया जा रहा है कि मूसेवाला की हत्या के आरोपित बदमाश देहरादून में नेहरू कालोनी और पटेलनगर क्षेत्र में किराये पर रहे। इन बदमाशों की संख्या तीन से चार थी। यह जानकारी पंजाब पुलिस ने उत्तराखंड पुलिस की स्पेशल टास्क फोर्स (एसटीएफ) के साथ साझा की है।

इसके बाद एसटीएफ अब उन ठिकानों का पता लगाने में जुट गई है, जहां पर बदमाश रुके थे। बदमाशों को शरण देने वाले और उनसे मिलने-जुलने वालों के बारे में भी जानकारी जुटाई जा रही है। बीती 29 मई को पंजाब के मनसा में गायक मूसेवाला पर ताबड़तोड़ गोलियां बरसाकर उनकी हत्या कर दी गई थी।

दून से आरोपितों की मदद करने वाले बदमाश को किया था गिरफ्तार

हत्याकांड की जांच शुरू हुई तो उत्तराखंड का नाम भी जुड़ गया। हत्याकांड के दूसरे दिन पंजाब पुलिस और उत्तराखंड एसटीएफ ने दून में शिमला बाईपास क्षेत्र से हत्याकांड में आरोपितों की मदद करने वाले बदमाश को गिरफ्तार किया था। वह हेमकुंड साहिब से दर्शन करके लौट रहा था।

इसके बाद हत्या से जुड़ी परतें लगातार खुलती गईं। हालांकि, मुख्य आरोपित अब भी पुलिस की पकड़ से दूर है। इस बीच मामले में नया मोड़ यह सामने आ गया है कि मूसेवाला को गोलियां मारने वाले शूटर देहरादून में रुके थे। इस दौरान वह समय-समय पर अपना ठिकाना बदलते भी रहे, जिससे पुलिस से बच सकें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *