दंगा जैसी भ्रामक खबरें चलाने पर यूट्यूब चैनल संचालक के खिलाफ पुलिस ने दर्ज कराया मुकदमा.

Herdyes goswami for NEWS EXPRESS INDIA

नुपुर शर्मा के बयान पर उपजे विवाद के बाद से इंटरनेट मीडिया की लगातार निगरानी हो रही है। निगरानी के तहत ही यू-ट्यूब चैनल पर आपत्तिजनक सामग्री पाई गई। मामले में कोतवाली पुलिस ने यूट्यूब चैनल संचालक के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर लिया है।

उत्तर प्रदेश के बरेली में धार्मिक उन्माद भड़काने के आरोप में दो यूट्यूब चैनल के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है. इसके अलावा जिला प्रशासन ने दोनों चैनलों को बंद करा दिया है. बरेली में कर्फ्यू लगने की खबरें दिखाकर ये चैनल लोगों को भ्रमित कर रहे थे.

बरेली के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक रोहित सिंह सजवाण ने मंगलवार को बताया कि बरेली में कर्फ्यू और दंगे की भ्रामक खबर दिखाने वाले दो यूट्यूब चैनल से फर्जी वीडियो एवं सामग्री हटाई गई है. वहीं, धार्मिक उन्माद फैलाने एवं सांप्रदायिक सौहार्द बिगाड़ने के आरोप में और सूचना प्रौद्योगिकी (आईटी) कानून के तहत उनके खिलाफ सोमवार रात थाना कोतवाली में मामला दर्ज किया गया.

दारोगा सौरव कुमार की ओर से दर्ज कराई गई रिपोर्ट में बताया गया है कि यूट्यूब चैनल संचालक ने बरेली में दंगा, बवाल जैसे तथ्यों के साथ खबर चलाई। इससे माहौल खराब होने की आशंका जताई गई। इससे पहले भी कोतवाली पुलिस दो यूट्यूब चैनल संचालकों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर चुकी है।

इन चैनलों ने ‘बरेली में दंगा’, ‘शहर में लगा कर्फ्यू’, ‘तीन जुलाई तक धारा 144 लगी’, ‘बहुत बड़ी घटना’ जैसे शीर्षकों के साथ एक वीडियो अपलोड किया गया था. पुलिस निरीक्षक (कोतवाली) हिमांशु निगम ने बताया कि इन खबरों में निराधार और असत्य तथ्यों को दिखाकर शहर का माहौल बिगाड़ने की कोशिश की गई है और तर्कहीन बयान भी दिए गए, जिससे लोग भ्रमित हुए.

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *