Herdyes goswami for NEWS EXPRESS INDIA
रुद्रपुर : एन 95 मास्क का आर्डर दे भुगतान गूगल पे से करने का झांसा देकर साबर ठगों ने रुद्रपुर निवासी व्यक्ति के खाते से 84 हजार उड़ा दिए। साइबर सेल में शिकायत के बाद भी मुकदमा दर्ज नहीं हो पाया था। जिसके बाद पीड़ित ने रुद्रपुर कोतवाली में साइबर ठगी का मुकदमा दर्ज कर पुलिस ने जांच शुरू कर दी है।
बिंदुखेड़ा मोड़ रुद्रपुर निवासी आनन्द राठी पुत्र राजेंद्र कुमार राठी ने पुलिस को दी तहरीर में कहा उसकी फर्म N 95 मास्क बनाने का काम करती है। 18 अगस्त 2020 को उसके मोबाइल पर कॉल कर एक व्यक्ति ने मास्क की मांग करते हुए भुगतान के लिए उसका अकाउंट नंबर मांगा। जिस पर उसने अपना गूगल पे नंबर उसे दे दिया। आर्डर के क्रम में 28 हजार रुपये का बिल बना।
आनंद ने कहा कि कैश मिलने के बाद ही माल की डिलेवरी होगी। जिसके बाद साइबर ठग ने उसको विश्वास में लेते हुए खाता चेक करने के नाम पर उसके गूगल पे अकाउंट पर पांच रुपये का भुगतान करने पर उसे दस रुपये वापस देने की बात कही। जब उसके द्वारा पांच रुपये का भुगातन किया गया तो उसके खाते में दस रुपये का भुगतान आ गया।
खात कन्फर्म होने के बाद उसने अपना गूगल पे का बार कोड भेज उसे स्कैन कर 28 हजार रुपये खाते में आने की बात कही। जिस पर उसके द्वारा जब बार कोड स्कैन किया गया तो उसके खाते में पैसा आने की जगह पैसा कट गया। जिस पर उसने जब इसकी शिकायत की तो साबइर ठग ने उसको दोबारा बार काेड स्कैन करने पर पैसा वापस आने का झांसा देकर उससे तीन बार लगातार बार कोड स्कैन करवा लिया। जिस पर उसके खाते से 84 हजार रूपये की ठगी कर ली है।