Gaurav Agarwal for NEWS EXPRESS INDIA
मेरठ में दिल्ली-देहरादून हाईवे-58 पर परतापुर बाईपास के पास सोमवार देर रात टूरिस्ट बस से लघुशंका के लिए उतरी महिला को अगवा कर लिया गया। पुलिस व सहयात्रियों ने आसपास तलाश किया लेकिन महिला का कुछ पता नहीं चला। इटावा के बटना निवासी प्रदीप गुप्ता का केबल कारोबार है। प्रदीप अपनी 45 वर्षीय पत्नी पूनम और बेटी के साथ 26 मई को घर से तीर्थ यात्रा पर निकले थे। उनके साथ टूरिस्ट बस में करीब 35 यात्री सवार हैं।
मथुरा लौट रहा था परिवार
यह परिवार खाटू श्यामजी राजस्थान से होकर वैष्णो देवी और हरिद्वार होते हुए सोमवार रात मथुरा लौट रहा था। हाईवे पर परतापुर बाईपास के पास देर रात टूरिस्ट बस रुकी थी। इसी बीच पूनम बस से उतरकर लघुशंका के लिए चली गई। 10 मिनट तक भी पूनम वापस नहीं आई तो सहयात्रियों ने उसकी तलाश की। प्रदीप ने यूपी 112 को सूचना दी। पीआरवी और पुलिस की टीम देर रात 1:30 बजे मौके पर पहुंची और आसपास करीब 500 मीटर तक महिला की तलाश की, पर उसका पता नहीं चला। प्रदीप का कहना है कि उनके लिए यह क्षेत्र अनजान है।
मंत्री का रिश्तेदार बताया
ऐसे में लग रहा है कि कोई कार सवार महिला को अगवा कर ले गया है। पीड़ित ने खुद को प्रदेश सरकार के एक मंत्री का रिश्तेदार बताया है। इंस्पेक्टर शैलेंद्र प्रताप सिंह का कहना है कि महिला की तलाश की जा रही है। उसके पति से पूछताछ कर अन्य पहलुओं पर भी जांच की जा रही है।
इनका कहना है
टूरिस्ट बस से लघुशंका के लिए उतरी महिला लापता हो गई है। पुलिस और लोगों के साथ मिलकर आसपास कांबिंग की जा रही है। महिला अचानक कैसे गायब हुई इसकी पड़ताल की जा रही है।