VSCHAUHAN for NEWS EXPRESS INDIA
उत्तराखंड के उत्तरकाशी से एक दुखद खबर सामने आ रही है। रविवार को जहां यमुनोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग के डामटा के पास तीर्थयात्रियों को लेकर जा रही एक बस दुर्घटना का शिकार हो गई। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, करीब 40 तीर्थयात्रियों को लेकर जा रही एक बस उत्तरकाशी ज़िले के डामटा के पास खाई में गिर गई। बताया जा रहा है कि बस में सवार लोग मध्य प्रदेश के पन्ना ज़िले के रहने वाले है। पुलिस और एसडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंची । इसकी जानकारी डीजीपी अशोक कुमार ने दी। वहीं खबर के मुताबिक, 25 लोगों के की मौत हो गई है, जबकि कई घायल बताए जा रहे है। जिन्हें उपचार के लिए अस्पताल भेज दिया गया है। मौके पर एसडीआरएफ और स्थानीय लोगों द्वारा रेस्कयू किया जा रहा है। वहीं सड़क हादसे की जानकारी मिलने के बाद केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने गहरा दुख जताया है और उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से बात भी की है।
गृह मंत्री अमित शाह ने ट्वीट कर लिखा, ”उत्तराखंड में श्रद्धालुओं की बस के खाई में गिरने की सूचना अत्यंत दुःखद है। इस पर मैंने मुख्यमंत्री पुष्कर धामी से बात की है।
सीएम धामी ने हादसे पर दुख जताया है और साथ ही संबंधित अधिकारियों को इस दुर्घटना के जांच के आदेश दे दिए हैं। उत्तराखंड सरकार ने मृतकों के लिए एक -एक लाख रुपए देने का ऐलान किया है ₹घायलों को 50-50 हजार रुपए की मदद देगी उत्तराखंड सरकार .
मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री ने हादसे में मृतकों के लिए 5-5 लाख रुपए मदद का ऐलान किया है घायलों को मध्य प्रदेश सरकार 50 -50 हजार रुपये की मदद देगी.
घटनास्थल पर उत्तराखंड के सीएम पुष्कर धामी और मध्य प्रदेश के सीएम शिवराज सिंह चौहान सोमवार को जाएंगे.