Saurabh CHAUHAN for NEWS EXPRESS INDIA
सूर्य की तपिश तेज होती जा रही है। हल्द्वानी के तापमान में लगातार चौथे दिन तेजी जारी रही। शुक्रवार को पारा 40 डिग्री पहुंच गया। तराई-भाबर में झुलसा देने वाली गर्मी का अहसास हुआ। लू के थपेड़ों के कारण रोडवेज स्टेशन, बाजार आदि इलाकों में लोग बेहाल नजर आए। मौसम विभाग की मानें तो 10 जून तक गर्मी का मिजाज नरम पडऩे वाला नहीं है। ऐसे में अगला सप्ताह मुश्किलों भरा बीतने वाला है।
मैदानी इलाकों में गर्मी इस कदर है कि सुबह 11 बजे से ही धूप में खड़ा होना मुश्किल हो रहा है। दिन चढऩे के साथ उमस बढ़ते जाती है। दोपहर तीन बजे पारा 40 पर पहुंच गया। सामान्य की अपेक्षा यह तीन डिग्री अधिक है। पिछले तीन वर्षों में जून में इतना पारा नहीं पहुंचा है।
गर्मी में गला तर करने के लिए लोग शीतल पेय का सहारा लेते दिखे। गन्ने का जूस, शिकंजी आदि बेचने वाले ठेलों पर लोगों की भीड़ नजर आई। देहरादून मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक बिक्रम सिंह ने बताया कि राज्य के मैदानी इलाकों में 10 जून तक तापमान में तेजी बने रहने की संभावना है। लोगों को हीट वेव से बचाव की सलाह दी जाती है .
पर्वतीय राज्य उत्तराखंड में भी गर्मी से राहत नहीं मिल रही है। उत्तर प्रदेश बिहार की तरह यहां भी मैदानी इलाकों में में तापमान 40 डिग्री तक पहुंच चुका है। ऐसे में मौसम विभाग ने लोगों को गर्मी से बचने के लिए एडवाइजरी जारी की.
मैदानी इलाकों में गर्मी इस कदर है कि सुबह 11 बजे से ही धूप में खड़ा होना मुश्किल हो रहा है। दिन चढऩे के साथ उमस बढ़ते जाती है। दोपहर तीन बजे पारा 40 पर पहुंच गया। सामान्य की अपेक्षा यह तीन डिग्री अधिक है। पिछले तीन वर्षों में जून में इतना पारा नहीं पहुंचा .
- -फसलों को ऊष्मागत तनाव से बचाने के लिए खेतों की सिंचाई करें।
- -बहुत जरूरी न हो तो दोपहर एक से तीन बजे तक खुले में काम न करें।
- -लू से बचाव के लिए घर से बाहर निकलने समय पर्याप्त पानी पीएं।
- -छाछ, लस्सी, गन्ने का जूस, नींबू शिकंजी जैसे शीतल पेय का सेवन करें