शहरी विकास मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल ने तलब की देहरादून स्मार्ट सिटी के सभी कार्यों की आख्या. स्मार्ट पोल लगाने का कार्य दिसंबर तक पूरा करने के निर्देश.

VSCHAUHAN for NEWS EXPRESS INDIA

शहरी विकास मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल ने स्मार्ट सिटी के अंतर्गत किए गए कार्यों की संपूर्ण आख्या उपलब्ध कराने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा कि सभी कार्य गुणवत्तापूर्ण व समयबद्ध तरीके से किए जाएं। उन्होंने स्मार्ट पोल लगाने का कार्य दिसंबर तक पूरा करने के निर्देश भी दिए।

बुधवार को कैबिनेट मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल ने विधानसभा में देहरादून स्मार्ट सिटी की समीक्षा बैठक की। उन्होंने कहा कि स्मार्ट सिटी योजना को व्यवहारिक बनाया जाए।

यह सुनिश्चित किया जाए कि इसकी सभी योजनाओं से नागरिकों को लाभ मिले। अभी तक कितने नागरिकों को यह सुविधा मिल रही है, इसका पूरा डाटा तैयार किया जाए।  बैठक में बताया कि स्मार्ट सिटी मिशन के अंतर्गत 24 घंटे बिजली, पानी और ठोस अपशिष्ट कूड़ा प्रबंधन की सुविधा दी जाएगी। अभी तक स्मार्ट स्कूल, वाटर एटीएम, ई-कलेक्ट्रेट, इंटीग्रेटेड कंट्रोल कमांड सिस्टम परियोजना पूर्ण हो चुकी है। अभी 500 सीसी कैमरों, स्मार्ट टायलेट, दून लाइब्रेरी व स्मार्ट जल आपूर्ति का संवद्र्धन का कार्य चल रहा है।

घंटाघर से लेकर दिलाराम चौक, बहल चौक से आराघर, प्रिंस चौक से आराघर, घंटाघर से किशन नगर चौक पर स्मार्ट सिटी के कार्य चल रहे हैं। यहां अभी मल्टी यूटिलिटी डक्ट, ड्रेनेज, सीवर जलापूर्ति के कार्य होने हैं। बताया गया कि पलटन बाजार में पैदल मार्ग का 49 प्रतिशत कार्य पूर्ण हो चुका है। 10 इलेक्ट्रिक बसों का संचालन किया जा रहा है। पांच बसों का संचालन जून के प्रथम सप्ताह से शुरू किया जाएगा।

शहरी विकास मंत्री ने कहा कि सफाई के लिए नगर निगम को 42 मशीनें उपलब्ध कराई जाएंगी। 206 ट्यूबवैल अपग्रेड किए जा रहे हैं। नगर निगम को दो जटायु मशीन, दो स्वीपिंग मशीन, एक कांपेक्टर व दो ड्रेन क्लीनिंग मशीन उपलब्ध कराई गई हैं। दो कांपेक्टर, 20 हाकर टीपर, 20 ई कार्टेज मशीन पांच जून तक दी जाएंगी।

बताया गया कि स्मार्ट सिटी के अंतर्गत कार्य कर रही एजेंसी के ठेकेदार की लापरवाही के कारण उन पर मुकदमा भी दर्ज कराया गया है। बैठक में विधायक धर्मपुर विनोद चमोली, विधायक राजपुर खजान दास, विधायक गढ़ी कैंट सविता कपूर, महापौर सुनील उनियाल गामा, आयुक्त गढ़वाल सुशील कुमार तथा जिलाधिकारी व सीईओ स्मार्ट सिटी राजेश कुमार उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *