Gaurav Agarwal for NEWS EXPRESS INDIA
अब शादी विवाह के मौके पर वेडिंग हाल भी सुरक्षित नहीं आजकल अधिकतर वेडिंग पॉइंट शहर से बाहर बनाए जाते हैं. ताकि वहां पार्किंग की दिक्कत ना हो लेकिन असामाजिक तत्व भी ऐसे मौके का फायदा उठाने में लगे होते हैं. विवाह समारोह में लोग अपने आप में व्यस्त होते हैं ऐसे में अपराधियों को अपराध करने का मौका आसानी से मिल जाता है. खासकर विवाह समारोह में शिरकत कर रही महिलाओं के लिए खतरा ज्यादा हो जाता है. ऐसे मौके पर महिलाएं ज्वेलरी पहन लेती हैं. शहर से बाहर जंगल में होने के कारण अपराधी अपराध करके भाग जाते हैं. एक मामला शामली क्षेत्र का सामने आया.
शामली में सोमवार रात को शादी समारोह के दौरान कुछ युवकों ने एक महिला के साथ छेड़छाड़ की तथा पास ही खेत में ले जाकर दुष्कर्म का प्रयास किया। नगर के मोहल्ला शाहविलायत निवासी महिला ने थाने में तहरीर देकर बताया कि सोमवार की रात्रि मेला ग्राउंड स्थित बैंक्वेट हाल में परिवार में ही शादी समारोह था। शादी में आए युवकों ने महिला के साथ अश्लील कमेंट व छेड़छाड़ शुरू कर दी।
शादी में ज्यादा भीड़भाड़ होने के कारण महिला का पति भी मेहमानों की देखभाल में लगा हुआ था। महिला का आरोप है कि आरोपित युवक रात्रि लगभग साढ़े बारह बजे उसे खींचकर बैंक्वेट हाल के पास खेत में ले गए। दुष्कर्म का प्रयास करने लगे. शोर मचाने पर महिला का पति वहां पहुंच गया. पति के पहुंचने पर और शोर मचाने पर आरोपित युवक महिला के कपड़े फाड़कर मौके से फरार हो गए। महिला ने पुलिस से कार्रवाई की मांग की है।