VSCHAUHAN for NEWS EXPRESS INDIA
ऐसा बहुत कम देखने को मिलता है बॉक्सिंग रिंग में फाइट करते हुए अचानक किसी मुक्केबाज का निधन हो जाए. यह दृश्य बड़ा दुखदाई होता है. उसके देश वालों के लिए उसके परिवार वालों के लिए. ऐसे ही एक दुखद मामला.
यूरोपीय और एशियाई विजेता 38 साल के बॉक्सर मूसा अब इस दुनिया में नहीं रहे। यूगांडा के हमजा वानडेरा के खिलाफ बॉक्सिंग मुकाबला शुरू होने से पहले ही मूसा रिंग में गिर गए। उन्हें साथियों ने फस्र्ट एड दी लेकिन उन्हें बचाया नहीं जा सका। रिंग में बॉक्सरकी मौत के बाद विश्व मुक्केबाजी में शोक की लहर फैल गई। घटना 14 मई की बताई जा रही है।
कम उम्र में ही यूरोपीय और एशियाई चैंपियनशिप में अपना नाम बनाने वाले 38 वर्षीय तुर्की के स्टार मुक्केबाज मूसा यामक का एक लाइव मैच में दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया है।जानकारी मुताबिक मूसा का यूगांडा के हमजा वानडेरा के खिलाफ अहम मुकाबला होना था। स्टेज तैयार थी। दोनों बॉक्सर भी रिंग में थे। रैफरी के घंटी बजाते ही दोनों आमने-सामने हो गए। दूसरा राउंड दोनों में काफी कड़ा रहा। वानडेरा का एक जोरदार मुक्का भी मूसा के लगा लेकिन उन्होंने खुद को संभाल लिया। लेकिन बुरी खबर तब आई जब तीसरा राऊंड शुरू हुआ। राऊंड शुरू होने पर मूसा रिंग में ही पहले घुटने पर बैठे और फिर वहीं लेट गए। उन्हें गिरता देख मैच अधिकारी उनके पास पहुंचे। फस्र्ट एड दी। फिर अस्पताल ले गए लेकिन डॉक्टर ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
तुर्की के अधिकारी हसन तुरा ने ट्वीट किया, “हमने अलुकरा के स्टार मुक्केबाज मूसा यामक को खो दिया है।”
आपको बता दें कि मूसा यामक और हमजा वंदेरा का एक लाइव मैच था जिसके दौरान वह तीसरा राउंड शुरू होने से पहले ही रिंग में बेहोश हो गए थे। दूसरे दौर में वंदेरा ने मूसा को जोरदार टक्कर मारी, जिसके बाद वह दो घंटे तक होश खो बैठा। इस बीच, मूसा सुन्न था। तीसरे दौर से पहले अचानक गिरने के बाद उन्हें अस्पताल ले जाया गया। यहां इलाज के दौरान डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। मूसा ने अब तक एक भी नॉकआउट मैच नहीं हारा है। उनका रिकॉर्ड भी 8-0 का है। मूसा 2017 में एक पेशेवर मुक्केबाज बन गए, लेकिन वह 2021 में प्रसिद्ध हो गए और एक अंतरराष्ट्रीय चैंपियन बन गए।
पिछले साल 26 दिसंबर को गिरफ्तार साथी के सिर में चोट लग गई थी और उसे इगोर सेमरीन के खिलाफ रिंग से बाहर कर दिया गया था। चोट इतनी गहरी थी कि वह कोमा में चला गया। घटना के 10 दिन बाद उनकी भी दर्दनाक मौत हो गई।