क्यों निकले घर में एक ही जगह पर एक साथ 60 सांप: घर बना सर्पलोक: पड़ोस के लोग भी दहशत में.पढ़िए पूरी कहानी.

Gaurav Agarwal for NEWS EXPRESS INDIA

घर के बाहर किसी भी जगह पर यदि सांप दिख जाए आम व्यक्ति डर जाता है और यदि घर में एक सांप निकल आए तो एकबारगी सबकी सांस थम जाती है, लेकिन एक मामला ऐसा सामने आया कि एक नहीं दो नहीं खतौली नगर के एक घर में एक ही जगह पर एक साथ 60 सांप निकल आए। इसी के साथ सांप के अंडों के 75 खोल भी मिले। यह देखकर परिवार के लोग बुरी तरह डर गए. इस भयावह और हैरतअंगेज मंजर को देखकर क्षेत्र के लोग सहम गए। सपेरे को बुलाकर सांपों को पकड़वाया गया। सांपों के निकलने से पड़ोस के लोग भी दहशत में हैं।

अशोक विहार आवास विकास कालोनी में कढ़ली गांव निवासी रंजीत सिंह का मकान संख्या ई-218 है। उन्होंने मकान नरेशपाल को किराये पर दिया था। आठ मई को नरेशपाल की पत्नी ने वाशिंग मशीन के पास सांप घूमते देखा। इसके बाद कुछ और सांपों को देखा गया। पूरा परिवार डर गया और तुरंत ही उसने मकान स्वामी को बताकर घर खाली कर दिया।

इसके बाद मकान मालिक ने सांपों को पकड़वाने के लिए सांपों की तलाश में बुधवार को श्रमिकों से स्नानघर और शौचालय के फर्श को उखड़वाया गया तो उसके नीचे करीब 60 सांप और उनके अंडोंं के 75 खोल निकले। वह मंजर देख कर मजदूर भी डर गए.  सर्पलोक को देखकर कालोनीवासी सहम गए। लोगों की भीड़ लग गई। इसके बाद सांपों को पकड़वाने के लिए सपेरे को बुलवाया गया। सपेरे ने बहुत मशक्कत कर सांपों को पकड़ा और बोतलों में बंद कर साथ ले गया।

खतौली की अशोक विहार कालोनी समिति के अध्यक्ष सुधीश पुंडीर, चंद्रकांत, अवनीश कुमार, राहुल, संजय चौहान, राकेश शर्मा, देशराज व संदीप आदि का कहना है कि उप्र आवास विकास परिषद के अधिकारी कालोनी में साफ-सफाई और जल निकासी की व्यवस्था पर ध्यान नहीं देते हैं। अवर अभियंता सुनील कुमार से इस बाबत कई बार शिकायत की गई, लेकिन सुनवाई नहीं हो रही है। गंदगी के कारण घर में सांप घुसे और उनसे प्रजनन से घर सर्पलोक बन गया। उन्होंने कालोनी में साफ-सफाई और जल निकासी की व्यवस्था करवाने की मांग की है।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *