Saurabh CHAUHAN for NEWS EXPRESS INDIA
देहरादून : खुड़बुड़ा क्षेत्र में दो भांजों ने पारिवारिक विवाद में मामा की गला दबाकर हत्या कर दी। आरोपितों ने मामा के दोनों हाथ की कलाई की नस काटकर हत्या को आत्महत्या दिखाने का प्रयास किया, मगर गर्दन पर चोट के निशान होने और पोस्टमार्टम रिपोर्ट से उनका रहस्य खुल गया। जिसके बाद शहर कोतवाली पुलिस ने दोनों हत्यारोपितों को गिरफ्तार कर लिया।
इंस्पेक्टर विद्याभूषण नेगी ने बताया कि मृतक अमित (30 वर्ष) मूल रूप से सहारनपुर का रहने वाला था। दून में वह बचपन से अपनी बहन के साथ रह रहा था, जिनके तीन बच्चे (एक लड़की और दो लड़के) हैं। बताया जा रहा है कि अमित हर रोज शराब पीकर घर आता था और हंगामा करता था। बहन और भांजों को धमकी देता था। मामा की इन हरकतों से तंग आकर दोनों भांजों ने रविवार रात उसकी रस्सी से गला दबाकर हत्या कर दी।
इसके बाद उन्होंने अमित के स्वजन को सूचना दी कि शराब के नशे में मामा ने दोनों हाथ की कलाई की नस काट ली है, जिससे उनकी मौत हो गई। आरोपितों ने पुलिस को भी यही सूचना दी। पुलिस शव को पोस्टमार्टम के लिए कोरोनेशन अस्पताल ले गई।
कुछ ही देर में अमित के स्वजन भी सहारनपुर से देहरादून पहुंच गए। कोरोनेशन में उन्होंने अमित का शव देखा तो दोनों हाथों पर कट के निशान के साथ गर्दन पर भी गहरे घाव थे। उन्होंने इसकी शिकायत पुलिस से की। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में भी हत्या की वजह गला दबाना आया।
ऐसे में पुलिस ने दोनों भांजों को हिरासत में लेकर पूछताछ की तो उन्होंने सच उगल दिया। आरोपितों ने घर में कुछ सूअर भी पाल रखे हैं। हत्या वाली रात उन्होंने मामा को खूब शराब पिलाई और फिर सूअर के बीमार होने का बहाना कर उसे घर के ऊपर वाले हिस्से में ले गए। वहां एक कमरे में दोनों भाइयों ने मामा की हत्या कर दी।
दोनों कलाई पर मारे छह कट
अमित बहुत ज्यादा शराब पीता था और पूर्व में भी हाथ की नस काट चुका था। ऐसे में आरोपितों ने वारदात को आत्महत्या का रूप देने के लिए उसकी कलाइयों की नस काट दी। चाकू से मामा के दोनों हाथ में तीन-तीन कट मारे। साथ ही उसके गले में चुन्नी बांधकर उसे एक पाइप से बांध दिया था। अमित की मौत की जानकारी होने पर पड़ोसी एकत्र हुए तो उन्हें बताया कि शराब के नशे में मामा ने हाथ की नस काट ली है।