वर्कशाप से सामान ले जाते दो रोडवेज कर्मी पकड़े पढ़ें पूरी खबर.

Herdyes goswami for NEWS EXPRESS INDIA

उत्तराखंड के अक्सर आर्थिक संकट से घिरे रहने वाले परिवहन निगम को उसके अपने लोग ही चूना लगा रहे हैं। रोडवेज की वर्कशाप में पीआरडी जवानों ने दो कर्मचारियों को स्पेयर पाट्र्स लेकर बाहर जाते हुए पकड़ लिया। रात की घटना होने के कारण फोरमैन सुबह पहुंचे। मामले में एआरएम ने फोरमैन से रिपोर्ट मांगी है। जिसके बाद दोनों कर्मचारियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

निगम में हर डिपो की वर्कशाप होती है। जहां खराब गाडिय़ों की मरम्मत करने के साथ रूट पर निकलने से पहले उन्हें चेक भी किया जाता है। ताकि रास्ते में किसी तरह की कोई परेशानी यात्रियों को न हो। वहीं, हाल में हल्द्वानी बस स्टेशन व उसकी वर्कशाप में सुरक्षा की दृष्टि से पीआरडी जवानों को तैनात किया गया है। रोडवेजकर्मियों के मुताबिक गुरुवार रात दो कर्मचारी एयर फिल्टर लेकर बाहर को निकल रहे थे। जिस पर सुरक्षा में तैनात पीआरडी जवानों ने उन्हें रोक लिया।

चेकिंग में सामान बरामद भी हो गया। जबकि नियम यह है कि वर्कशाप से कोई भी चीज बाहर नहीं जा सकती। सूचना मिलने पर शुक्रवार सुबह सीनियर फोरमैन पीसी आर्य भी वर्कशाप पहुंच गए। जिसके बाद प्रकरण को लेकर उन्होंने पूछताछ भी की। फिलहाल रोडवेज अफसरों का कहना है कि दोनों एयर फिल्टर इस्तेमाल किए हुए थे। लेकिन इन्हें भी बाहर नहीं ले जाया सकता। बेकार पाट्र्स की भी बाद में नीलामी के जरिये ही निकासी होती है। वहीं, एआरएम हल्द्वानी सुरेंद्र सिंह बिष्ट ने बताया कि आउटसोर्स से तैनात कर्मचारियों के मामले में फोरमैन से रिपोर्ट मांगी गई है। उसके बाद कार्रवाई की जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *