उसे रोमांस का तरीका पसंद नहीं था:किया ऐसा खौफनाक kiss: हो गया ये कांड: सुनकर दहल उठेगा दिल. पढ़ें पूरी इनसाइड स्टोरी.

Nimish Kumar for NEWS EXPRESS INDIA

कभी ऐसा भी नहीं सुना होगा कि पत्नी को पति के रोमांस का तरीका पसंद ना आए और गुस्से में वह उसकी जीभ ही काट डालें. मगर ऐसा ही एक मामला सामने आया है.

आउटर दिल्ली के रणहौला इलाके में पत्नी ने सिर्फ इसलिए पति को किस करने के दौरान उसकी जीभ काटकर अलग कर दी, क्योंकि उसे रोमांस का तरीका पसंद नहीं था और पति सुंदर नही लगता था।

पत्नी को इतना गुस्सा आया कि कटी हुई जीभ जमीन पर पड़ी हुई  थी और पीड़ित युवक घायल हालत में बेड पर पड़ा हुआ था. इसकी ये हालत किसी और ने नही बल्कि इसकी पत्नी ने दांतों से जीभ काटकर अलग कर दी ।

युवक की चीख सुनकर परिजन जब उसके कमरे में पहुंचे तो घायल हालत में उसको लेकर पहले प्राइवेट अस्पताल में भर्ती कराया, फिर वहां से सफदरजंग में ले जाया गया।

पीड़ित युवक शादी-पार्टी में डेकोरेशन करने का काम करता है। इसकी शादी 2016 में हुई थी, शादी के कुछ दिनों बाद ही दंपति के बीच झगड़े होने लग गए। झगड़े इस कदर बढ़ गए कि कई बार परिजनों को भी दोनों का बीच-बचाव करना पड़ा।करण के परिजन शनिवार को गणपति विसर्जन के लिए थे। घर पर पति पत्नी ही मौजूद थे, तभी दोनों के बीच रोमांस करने के तरीके को लेकर झगड़ा हो गया। इसी दौरान गुस्से में पत्नी ने किस करने के दौरान पति की जीभ दांतों से काट डाली। इसी बीच अरुण के परिजन भी घर पहुंच गए थे और शोर सुनकर सीधे उसके कमरे में पहुंचे, जहां कर्ण फर्श पर घायल अवस्था में पड़ा हुआ था।

आनन-फानन में परिजन उसे अस्पताल ले गए। साथ ही उन्होंने पुलिस को पूरी घटना के बारे में बताया। पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपी महिला को पूछताछ के लिए हिरासत में ले लिया है।

करण के परिवार वालों का सीधा आरोप है कि शादी के बाद से ही काजल का करण से झगड़ा होता रहता था।

मामले की जांच से जुड़े पुलिस का कहना है कि करण के तौर-तरीकों को काजल पसंद नहीं करती थी। हर बात पर वह करण को ताने मारती थी और उससे झगड़ती थी। उसने कई बार उससे उसके रोमांस के तरीका को लेकर इसके पहले भी झगड़ा किया था।

इतना ही नहीं वह हर वक्त किसी न किसी बात को लेकर उससे झगड़ती ही रहती थी। कई बार दोनो को परिवार वालों ने पैचअप भी कराया लेकिन कल रात हद इतनी हो गई का काजल ने दांत से काटकर जीभ अलग कर दिया।

डीसीपी सेजू पी कुरुविला ने फोन पर बताया कि पुलिस घायल के बयान के आधार पर आईपीसी की धारा 324 के तहत मामला दर्ज कर आरोपी महिला से पूछताछ कर रही है। घायल करण परिवार के साथ विकास नगर में रहता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *