VSCHAUHAN for NEWS EXPRESS INDIA
स्टेट बैंक आफ इंडिया की शिमला बाइपास शाखा के बाहर इंजीनियर राधेकृष्ण नैनवाल व उनके पिता की आंखों में मिर्च डालकर 10 लाख रुपए लूटने वाला आरोपित गिरफ्तार हो गया है।
इस समय बरेली में है आरोपित की पोस्टिंग
आरोपित को पुलिस ने दिल्ली से गिरफ्तार कर लिया है। एसएसपी जन्मेजय खंडूरी ने बताया कि जोजो खुर्द भिवानी हरियाणा निवासी सत्येंद्र जाट आर्मी में सिपाही है और इस समय उसकी पोस्टिंग बरेली में है। पांच अप्रैल को वह अपने दोस्त को भर्ती करवाने के लिए देहरादून लाया था और भर्ती कराने के नाम पर उसने सात लाख लिए थे।
एसबीआई की शाखा से 300 रुपये जमा कराने के लिए गया था, जहां उसने देखा कि एक खाता धारक बैंक से 10 लाख रुपये निकाल रहा है।
तुरंत उसने लूट की योजना बनाई और निकट ही एक दुकान से मिर्च पाउडर लेकर आया। जैसे ही व्यक्ति पैसों का बैग लेकर बाहर आया और कार में बैठा तो आरोपित ने उनकी आंखों में मिर्च डालकर 10 लाख रुपये लूट लिए।