सावधान: डेल्टा वेरिएंट या कोरोना का कोई नया स्ट्रेन नया प्रकोप ला सकते हैं। पढ़ें पूरी खबर.

VSCHAUHAN for NEWS EXPRESS INDIA

Covid-19 Delta symptoms: इजराइल में किये गए एक मॉडलिंग अध्ययन के अनुसार, कोरोना वायरस का ओमीक्रोन वेरिएंट (Covid Omicron) कम हो सकता है, लेकिन इस गर्मी (यानी अगले कुछ महीनों) में डेल्टा वेरिएंट या कोरोना का कोई नया स्ट्रेन नया प्रकोप ला सकते हैं। यह अध्ययन साइंस ऑफ द टोटल एनवायरनमेंट जर्नल में पिछले हफ्ते प्रकाशित हुआ है।

कोरोना वायरस महामारी (Coronavirus pandemic) अभी खत्म होते नहीं दिख रही है। यूरोप और एशिया के कई देशों में कोरोना की चौथी लहर (Covid 4th wave) ने तबाही मचाई हुई है। सबसे ज्यादा बुरा हालात अमेरिका, यूके, चीन और साउथ कोरिया में बने हुए हैं। कई देशों में बढ़ते मामलों की वजह से लॉकडाउन और कोरोना के सख्त नियम लागू किये गए हैं। इस बीच वैज्ञानिकों ने दावा किया है कि बीमारी अभी खत्म नहीं होने वाली और दुनिया जल्द ही एक कोविड-19 का एक नया प्रकोप देखेगी।

इजराइल में किये गए एक अध्ययन में बताया गया है कि कोरोना वायरस का ओमनी क्रोन वेरिएंट कम हो सकता है, लेकिन इस गर्मी (यानी अगले कुछ महीनों) में डेल्टा वेरिएंट या कोरोना का कोई नया स्ट्रेन नया प्रकोप ला सकते हैं। यह अध्ययन साइंस ऑफ द टोटल एनवायरनमेंट जर्नल में पिछले हफ्ते प्रकाशित हुआ है।

इजराइल में बेन-गुरियन यूनिवर्सिटी ऑफ नेगेव (बीजीयू) के शोधकर्ताओं ने यह अध्ययन किया है। अध्ययन में बताया गया है कि जब कोई नया स्ट्रेन आता है, तो पिछला स्ट्रेन खत्म हो जाता है लेकिन डेल्टा के मामले ऐसा नहीं हुआ है। ओमीक्रोन और उसके सबवेरिएंट आने के बाद भी डेल्टा खत्म नहीं हुआ है।

शोधकर्ताओं का कहना है कि जब डेल्टा वेरिएंट आया था, तब उसने सारे वेरिएंट को खत्म कर दिया था लेकिन ओमीक्रोन डेल्टा को खत्म नहीं कर पाया। डेल्टा गर्मियों में एक बार घातक रूप ले सकता है।

शोधकर्ताओं ने अपने अध्ययन के लिए से सैंपल लिए और उन्होंने पाया कि डेल्टा अभी खत्म नहीं हुआ है बेशक ओमीक्रोन बढ़ गया हो। अगर ऐसा ही रहा, तो डेल्टा कभी भी घातक रूप लेकर तबाही मचा सकता है।

कोरोना की चौथी लहर के लिए ओमीक्रोन और उसके सबवेरिएंट जिम्मेदार हैं। अगर मौजूदा नए मामलों को देखा जाए, तो डेल्टा के मामले देखने को नहीं मिल रहे हैं। अधिकतर देशों में ओमीक्रोन बीए।1, बीए।2 और एक्सई जैसे सबवेरिएंट के मामले अधिक देखने को मिल रहे हैं।

डेल्टा स्ट्रेन के लक्षण लोगों में अलग-अलग हो सकते हैं. अगर किसी ने कोरोना के दोनों टीके लगवा रखे हैं, तो उसे नीचे दिए गए लक्षण महसूस हो सकते हैं।

  • सिरदर्द
  • नाक बहना
  • छींक आना
  • गला खराब होना
  • गंध की हानि

यदि आपने एक टीका लगवाया है तो-

  • सिरदर्द
  • नाक बहना
  • गला खराब होना
  • छींक आना
  • लगातार खांसी

यदि आपने टीके नहीं लगवाए हैं, तो-

  • सिरदर्द
  • गला खराब होना
  • नाक बहना
  • बुखार
  • लगातार खांसी
  • मौजूदा समय में लगभग सभी देश कोरोना की चौथी लहर से जूझ रहे हैं। कई देशों में कोरोना के नए मामले तेजी से बढ़ रहे हैं जबकि कई देशों में संख्या बहुत कम है। भारत में पिछले हफ्ते से नए मामलों की संख्या में उछाल आया है। सबसे ज्यादा बुरे हालात अमेरिका, यूके और चीन में बने हुए हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *