Herdyes goswami for NEWS EXPRESS INDIA
इस्लामनगर कस्बे से बुधवार को उत्तराखंड का एक सुपारी किलर पकड़ा गया। वह कई दिन से कस्बे में छिपा हुआ था। उत्तराखंड में कुमाऊं एसटीएफ उसे तलाश कर रही थी। बुधवार सुबह मिले सुराग के आधार पर एसटीएफ और बदायूं एसओजी ने संयुक्त रूप से छापा मारकर उसे गिरफ्तार कर लिया। उसके पास से तमंचा बरामद हुआ है। फिलहाल उसे बदायूं जेल भेज दिया है। एसटीएफ उसे रिमांड पर लेकर पूछताछ करेगी।
एसपी देहात सिद्धार्थ वर्मा ने बताया कि उत्तराखंड के ऊधम सिंह नगर जिले में किच्छा थाना क्षेत्र का लालपुर निवासी मोनू खान दस हजार रुपये का इनामी अपराधी है। वह हत्या, हत्या की कोशिश समेत कई मामलों में नामजद है। उसे उत्तराखंड के कुमाऊं की एसटीएफ तलाश कर रही थी।
सर्विलांस और मुखबिरों की सूचना पर पता चला कि वह इस्लामनगर आया है। उसकी रिश्तेदारी सदर कोतवाली क्षेत्र में भी है। इस पर कुमाऊं एसटीएफ इस्लामनगर पहुंची। बदायूं से एसओजी टीम को भेजा गया। उसके बाद दोनों टीमों ने संयुक्त रूप से छापा मारकर एक घर से उसे गिरफ्तार कर लिया। इस दौरान उसके पास से एक तमंचा और दो कारतूस भी बरामद हुए। उसने बताया कि उधमसिंह नगर जिले में उसका गिरोह है। वह जबरन वसूली और विवादित जमीनों पर कब्जा दिलाने का काम करता है।
फरवरी में चुनाव के दौरान उसने अपने गिरोह के साथ फायरिंग की थी। तब से वह फरार था। फिलहाल इस्लामनगर पुलिस ने उसे जेल भेज दिया है। एसटीएफ उसे बृहस्पतिवार को रिमांड लेकर उत्तराखंड लौट जाएगी, वहीं उससे पूछताछ होगी।
सोशल मीडिया से फैलाता था दहशत
सुपारी किलर मोनू खान सोशल मीडिया पर दहशत फैलाता था। वह कई बार असलहे लेकर फोटो सोशल मीडिया पर अपलोड कर चुका था। वह लोगों को डराने के लिए मेसेज भी लिखता था। पुलिस से बचने के लिए वह अपने ठिकाने बदलता रहता था।
–
एसओजी और कुमाऊं एसटीएफ ने इस्लामनगर से एक सुपारी किलर को गिरफ्तार किया है। उस पर दस हजार का ईनाम घोषित था। उसके पास से एक तमंचा बरामद हुआ है। फिलहाल उसे जेल भेज दिया है। एसटीएफ उसे रिमांड पर लेकर जाएगी।