उत्तराखंड का मिनी स्विट्ज़रलैंड घूमने के लिए देश और विदेश से काफी टूरिस्ट आते हैं.यह युवाओं का पसंदीदा हिल स्टेशन है.जानकारी के लिए पढ़ें खबर.

VSCHAUHAN for NEWS EXPRESS INDIA

उत्तराखंड स्थित चोपता हिल स्टेशन (Chopta Hill Station) घूमने के लिए देश और विदेश से काफी तादाद में टूरिस्ट आते हैं. यह युवाओं का सबसे पसंदीदा हिल स्टेशन है. चोपता हिल स्टेशन की दूरी दिल्ली (Delhi) से करीब 424 किलोमीटर है. अगर आपने अभी तक चोपता नहीं घूमा है तो आप यहां का टूर बना सकते हैं और यहां कई अन्य टूरिस्ट स्पॉट को भी एक्सप्लोर कर सकते हैं.

चोपता रुद्रप्रयाग जिले में बसा छोटा- सा हिल स्टेशन है. जो कि प्रकृति की गोद में बसा हुआ है. यहां की प्राकृतिक खूबसूरती पर्यटकों का दिल जीत लेती है.

अगर आप दिल्ली से चोपटा जा रहे हैं, तो आपको देहरादून और ऋषिकेश से होकर जाना पड़ेगा. देहरादून से चोपता करीब 246 किमी और ऋषिकेश से लगभग 185 किमी दूर है. अगर आप हवाई जहाज से चोपटा जाने का प्लान बना रहे हैं तो आपको जॉली ग्रांट हवाई अड्डे पर उतरना होगा और इसके बाद यहां से आगे टैक्सी या फिर बस लेनी होगी.

जब सूर्य की किरणें हिमालय की चोटियों पर पड़ती हैं तो चोपटा की सुबह काफी मनोरम लगती है. चोपटा गांव रुद्रप्रयाग जिले में समुद्र तल से 9,515 फुट की ऊंचाई पर बसा है.

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *