Rajender Singh for NEWS EXPRESS INDIA
नई नई युवा अवस्था में कदम रखते हुए बच्चों में जोर से ज्यादा होता है और समझ कम होती है अक्सर कई दोस्त मिलकर घूमने का प्लान कर लेते हैं और एडवेंचर एंजॉय करना चाहते हैं कभी-कभी ज्यादा उत्साह हादसे का कारण भी बन जाता है हादसे के बाद मां बाप और उनके परिजन तड़पते रह जाते हैं
देहरादून: उत्तराखंड हिमाचल सीमा पर एक दर्दनाक हादसा हो गया है। यहां पर टोंस नदी में नहाने उतरे दो किशोरों की डूबने से दर्दनाक मृत्यु हो गई है जबकि एक को बचा लिया गया है। Two friends died due to drowning in Tons river बता दें कि तीनों लड़के खोदरी माजरी के समीप पहुंचे थे जहां वे टोंस नदी में नहाने उतरे थे। नहाने के बाद वे गहरे पानी में पहुंच गए थे जिससे वे डूबने लगे। मौके पर ही दो युवक हार्दिक और अरुण की मौत हो गई.
जबकि स्थानीय गोताखोरों द्वारा एक को बचा लिया गया। मृतकों की पहचान 16 वर्षीय हार्दिक और अरुण के रूप में हुई है। दोनों ही देहरादून के निवासी थे। तो वहीं 16 वर्षीय मनीष चमोली जिस को बचा लिया गया है वह भी विकास नगर, देहरादून का निवासी है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार तीनों लड़के खोदरी माजरी पहुंचे थे जहां वे टोंस नदी में नहाने उतरे। नहाते वक्त वे तीनों ही गहरे पानी में पहुंच गए जिसके बाद में वे डूबने लगे और मदद के लिए चिल्लाने लगे। शोर-शराबे की आवाज सुनकर आसपास के स्थानीय गोताखोर मौके पर पहुंचे और तीनों को बचाने का प्रयास किया मगर हार्दिक और अरुण की मौके पर ही मृत्यु हो गई। गोताखोरों ने मनीष चमोली को डूबने से बचाया। वहीं स्थानीय लोगों ने तुरंत ही पुलिस को इस हादसे के बारे में सूचित किया।
सूचना मिलते ही पुलिस की टीम मौके पर पहुंची। मनीष को देहरादून अस्पताल भेज दिया गया है जहां उसकी हालत स्थिर बताई जा रही है।