सबसे कम उम्र के 6 भारतीय स्व-निर्मित युवा अरबपति. पढ़ें पूरी स्टोरी.

VSCHAUHAN for NEWS EXPRESS INDIA

कुछ वर्षों में भारत में स्व-निर्मित युवा अरबपतियों की संख्या में वृद्धि देखने को मिली है। वित्तीय कंपनी ज़ेरोधा के संस्थापक नितिन कामथ और निखिल कामथ भारत के युवा स्व-निर्मित अरबपतियों में सबसे अमीर अरबपति हैं। भारत के सबसे कम उम्र के अरबपतियों की सूची में रितेश अग्रवाल, भाविश अग्रवाल, दीपिंदर गोयल, सचिन बंसल और बिन्नी बंसल शामिल हैं।तुराखिया ब्रदर्स. 36 साल के दिव्यांक तुराखिया और 38 साल के भाविन तुराखिया ‘डायरेक्ट-आई’ कंपनी के को-फाउंडर हैं.डायरेक्ट-आई विभिन्न तकनीकी कंपनियों का समूह है, जिसकी स्थापना 1998 में 25 हज़ार रुपए की लागत से की गई थी.फोर्ब्स के अनुसार इनकी कंपनी 1.55 बिलियन डॉलर की है यानी 11,433 करोड़ रुपए.

1. नितिन कामथ और निखिल कामथ

नितिन कामथ और निखिल कामथ भारत के स्व-निर्मित युवा अरबपतियों की सूची में पहले स्थान पर हैं। इनकी संपत्ति का कुल मूल्य 24,000 करोड़ रुपये से भी अधिक है। 40 वर्षीय नितिन कामथ और 34 वर्षीय निखिल कामथ ने ऑनलाइन शेयर ट्रेडिंग प्लेटफॉर्म ज़ेरोधा की स्थापना वर्ष 2010 में की।ग्राहक संख्या के हिसाब से जेरोधा भारत का सबसे बड़ा शेयर ट्रेडिंग प्लातेफ़ोर्म है। स्टॉक ब्रोकिंग में जेरोधा के आने के बाद शेयर ब्रोकिंग चार्ज में काफ़ी कमी आई है।

2. बायजू रवीन्द्रन

भारत के स्व-निर्मित युवा अरबपतियों की सूची में अगला नाम है बायजू के संस्थापक बायजू रवीन्द्रन का। इनकी कंपनी बायजू शिक्षा के क्षेत्र में एशिया की सबसे बड़ी कंपनी है। अगस्त 2020 में कंपनी का वैल्यूएशन 10 अरब डॉलर से अधिक था और पिछले एक वर्ष के दौरान रवीन्द्रन की संपत्ति में 100 प्रतिशत से अधिक का इज़ाफा हुआ है। बायजू स्कूल शिक्षा के साथ-साथ विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी के लिए मार्गदर्शन प्रदान करती है।

3. सचिन बंसल और बिन्नी बंसल

युवा अरबपतियों की इस सूची में अगला नाम है – फ्लिपकार्ट के संस्थापक सचिन बंसल और बिन्नी बंसल। इनकी कुल संपत्ति 7,500 करोड़ रुपये हैं। इन्होंने 2007 में फ्लिपकार्ट की स्थापना की और फ्लिपकार्ट से एग्ज़िट के बाद से बिन्नी बंसल ने एक एंजेल निवेशक के रूप में कई स्टार्ट-अप में निवेश किया है। जबकि सचिन बंसल ने एक निओ बैंक स्टार्टअप ‘नवी’ की स्थापना की है जिसका मुख्यालय बेंगलुरु में स्थित है।

4. रितेश अग्रवाल

स्व-निर्मित युवा अरबपतियों की सूची में अगला नाम है ‘ओयो’ के संस्थापक रितेश अग्रवाल का। इन्होंने 2013 में होटल चेन ‘ओयो’ की स्थापना की जो कुछ वर्षों में ही हॉस्पिटैलिटी के क्षेत्र की दिग्गज कंपनी बन गई। यद्यपि COVID-19 महामारी ने वैश्विक स्तर पर टूरिज़्म और हॉस्पिटैलिटी क्षेत्र को प्रभावित किया है, और ‘ओयो’ भी इससे अछूता नहीं रहा है। यद्यपि रितेश अग्रवाल की संपत्ति में 40% की गिरावट आई है लेकिन 4,500 करोड़ रुपये की संपत्ति के साथ वह अब भी सबसे कम उम्र के स्व-निर्मित अरबपति हैं।
5. भाविश अग्रवाल
राइड-हेलिंग कंपनी ‘ओला कैब्स’ के संस्थापक भाविश अग्रवाल भारत के स्व-निर्मित युवा अरबपतियों के इस सूची में शामिल हैं जिनकी संपत्ति में पिछले वर्ष की तुलना में 13% की वृद्धि देखी गई है। ओला कैब्स की स्थापना 2010 में हुई और यह भारत की सबसे बड़ी कैब सर्विस प्रदाता कम्पनी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *