देश की राजधानी नई दिल्‍ली में ही नहीं, उत्‍तराखंड के रूड़की में भी शोभायात्रा के दौरान पथराव. पढ़ें पूरी खबर.

VSCHAUHAN for NEWS EXPRESS INDIA

देहरादून:1 हनुमान जयंती (Hanuman jayanti) के दिन देश की राजधानी नई दिल्‍ली में ही नहीं, उत्‍तराखंड के रूड़की  में भी शोभायात्रा के दौरान पथराव के बाद ह‍िंसा भड़क उठी। भगवानपुर इलाके में हुए बवाल में मंडावर चौकी प्रभारी समेत कुल 10 लोग घायल हुए हैं। उपद्रवियों ने कई गाड़‍ियों में तोड़फोड़ की और दो को आग के हवाले कर दिया। सूचना मिलते ही भगवानपुर पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची। दोनों पक्षों में तनाव की स्थिति बनी हुई है। इस घटना के बाद पूरे प्रदेश में हाई अलर्ट जारी कर दिया गया है।

पुलिस के अनुसार हनुमान जन्मोत्सव के उपलक्ष्य में शोभायात्रा निकाली जा रही थी। करीब आठ बजे शोभायात्रा जैसे ही डाडा पट्टी से डाडा जलालपुर गांव पहुंची तो एक घर की छत से पथराव शुरू हो गया। इसके बाद दूसरे और तीसरे घर से भी पत्थरबाजी शुरू हो गई। इससे मौके पर चीख पुकार और भगदड़ मच गई। इसमें शोभायात्रा के साथ चल रहे मंडावर चौकी प्रभारी आशीष नेगी के अलावा 10 से अधिक व्यक्ति घायल हो गए। ऐसा लगता है .उसे समुदाय के लोग पत्थरबाजी करने के लिए तैयारी से बैठे थे देश के अलग-अलग हिस्सों में पत्थरबाजी करना कुछ अलग ही कहानी बयां करता है. देश का माहौल बिगडने वाले लोगों पर चिन्हित करके सख्त कार्रवाई होनी चाहिए. उन लोगों को पकड़ना चाहिए कौन लोग इनको गाइड कर रहे थे.

नियंत्रण में स्थिति
गांव में तनाव की स्थिति बनी हुई है। इसे देखते हुए सीओ मंगलौर पंकज गैरोला सहित झबरेड़ा व बुग्गावाला थाना से भी पुलिस फोर्स मौके पर पहुंच गई है। दोनों पक्षों के लोग सड़कों पर हैं और पुलिस उन्हें शांत कराने का प्रयास कर रही है। विवाद की सही वजह अभी पता नहीं चल पाई है। दोनों पक्ष एक-दूसरे को घटना के लिए जिम्मेदार ठहरा रहे हैं। हरिद्वार के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक योगेंद्र सिंह रावत का कहना है कि स्थिति फिलहाल नियंत्रण में है। मामले की जांच-पड़ताल की जा रही है। जिले के कई थानों की पुलिस फोर्स और पीएसी गांव में तैनात कर दी गई है।

एसपी देहात प्रमेंद्र डोबाल ने बताया कि शोभायात्रा पर घरों की छतों से पथराव हुआ था। इसमें कई लोग घायल हुए हैं, जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घायल पक्ष के लोगों से कानून हाथ में नहीं लेने की अपील की गई है। लोगों से वार्ता की जा रही है। मौके पर तनाव को देखते हुए पुलिस बल और पीएसी तैनात की गई है।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *