Saurabh CHAUHAN for NEWS EXPRESS INDIA
पारा चढ़ने के साथ ही उत्तराखंड के मसूरी और ऋषिकेश में टूरिस्ट के आने का सिलसिला जारी है। वीकेंड पर दोनों जगह होटल और रिजॉर्ट पूरी तरह से पैक हो रहे हैं। व्यापारियों के लिहाज से भले ही ये खबर अच्छी है। लेकिन प्रशासन और पुलिस के लिए व्यवस्था संभालना मुश्किल हो रहा है। जो कि पसीने छुड़ा रहे हैं।
अप्रैल में ही इस बार गर्मी ने कई रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं। ऐसे में दिल्ली से लेकर आसपास के इलाकों से आने वाले लोगों के लिए देहरादून का इलाका पहला विकल्प बना हुआ है। जिसमें मसूरी और ऋषिकेश वीकेंड पर टूरिस्ट से पूरा फुल नजर आ रहा है। हालात ये है कि मसूरी में होटल 90 परसेंट तक फुल हो जा रहे हैं। मसूरी में वीकेंड पर पर्यटकों का जमकर जमावड़ा लगा रहा। मसूरी में पर्यटकों की भीड़ ईको पार्क धनोल्टी, कैंपटी फाल और माल रोड सहित अन्य स्थलों पर नजर आई। जिस वजह से लाइब्रेरी चौक पर जाम लगने का सिलसिला जारी रहा है। मसूरी के साथ ही बुरांशखंडा, धनोल्टी, कैंपटी के 350 से अधिक होटल, गेस्ट हाउस व होम स्टे वीकेंड पर फुल रहे। पुलिस प्रशासन के लिए माल रोड के लाइब्रेरी क्षेत्र, किंगक्रेग, गांधी चौक कैमल बैक रोड, जीरो प्वाइंट तक लगातार वाहनों की लंबी कतार और जाम बड़ी चुनौती बनी हुई है। पर्यटकों के लिए मसूरी झील,कंपनी गार्डन झील, कैंपटी फाल, धनोल्टी ईको पार्क, भट्टा फाल, गनहिल, चार दुकान और लाल टिब्बा में पसंंद है।
ऋषिकेश में पर्यटकों की जबरदस्त भीड़ उमड़ने से टूरिस्ट घंटो जाम में फंसे रहे। पुलिस के अनुसार बृहस्पतिवार से शुक्रवार शाम तक करीब साढ़े पांच लाख पर्यटक ऋषिकेश पहुंच चुके हैं। ऋषिकेश में दो दिनों में पर्यटकों की संख्या ने पिछले सभी रिकॉर्ड तोड़ दिए है। स्थानीय व्यापारियों का कहना है कि
इस बार पर्यटकों की संख्या पहले अधिक है। उन्होंने बताया कि होटल और कैंप पूरी तरह से पैक हो गए है। अन्य दिनों के लिए भी पहले एडवांस बुकिंग मिल गई है। ऋषिकेश में टूरिस्ट सबसे ज्यादा राफ्टिंग साइट पर पहुंचे। इसके अलावा लक्ष्मणझूला, रामझूला, जानकी सेतू, चौरासी कुटिया, कौड़ियाला, शिवपुरी, ब्रह्मपुरी, क्लब हाउस, मरीन ड्राइव पर पर्यटकों के घूमने की जगह है।