Herdyes goswami for NEWS EXPRESS INDIA
उत्तराखंड के रुद्रपुर में एक मुस्लिम परिवार पर उनके पड़ोसियों ने कथित तौर पर हमला किया। पीड़ित पक्ष का आरोप है कि हालिया विधानसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी को समर्थन देने के चलते पड़ोसियों ने उनके साथ मारपीट की। पीड़ित के परिवार में पति-पत्नी के अलावा दो किशोर बच्चों समेत चार लोग हैं। पुलिस ने परिवार पर हमला करने के मामले में 6 लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया है।
पुलिस थाने में दर्ज अपनी शिकायत में परवीन जहां ने बताया कि बीती 5 अप्रैल को पड़ोसियों ने उनके पति और बच्चों समेत उन पर हमला किया। उन्हें सिर्फ इसलिए निशाना बनाया गया था क्योंकि उनके पति अनीस मियां बीजेपी के एक पदाधिकारी हैं। जहां ने बताया कि वह और उनके पति अनीस अपनी दुकान के बाहर खड़े थे। इसी दौरान उनके पड़ोसी युनून और उसके परिवार ने उन पर हमला कर दिया।
शिकायत में बताया गया है कि मां और बेटी को चाकू से गंभीर घाव लगे हैं। पुलिस ने जहां की शिकायत पर 6 लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया है। जांच की कार्रवाई जारी है