उनकी आवाज निकलेगी, तो हमारी बंदूक से धुंआ नहीं, गोली निकलेगी.पूर्व मंत्री का यह बयान सोशल मीडिया पर वायरल. पूर्व मंत्री के मुताबिक छवि खराब करने की कोशिश की गई.

H B goswami for NEWS EXPRESS INDIA

हिंदुस्तान ऐसा देश है जहां पर कोई भी व्यक्ति चाहे देश का प्रधानमंत्री हो, चाहे प्रदेश का मुख्यमंत्री हो. बड़ी आजादी के साथ गाली धमकी दे देता है. हमारे देश में अभिव्यक्ति की आजादी है यही काम यदि किसी अरब कंट्री में कोई करें तो उस व्यक्ति को बड़ी से बड़ी सजा दी जा सकती है. जबकि अपने देश के चाहे मुख्यमंत्री हो, चाहे प्रधानमंत्री हो, चाहे राष्ट्रपति हो सभी का सम्मान जरूरी है. उनके सम्मान के साथ ही राष्ट्र का सम्मान है. ऐसे लोगों को जो उनका अपमान करते हैं. गाली गलौज करते हैं. धमकी देते हैं. ऐसे लोगों को कड़ी सजा दी जानी चाहिए.

बरेली की भोजीपुरा विधानसभा से तीसरी बार निर्वाचित विधायक एवं पूर्व मंत्री शहजिल इस्लाम ने सम्मान समारोह में विवादित बयान दिया है.पूर्व मंत्री ने योगी सरकार पर जमकर निशाना साधा.बोले, अब उत्तर प्रदेश में कमजोर विपक्ष नहीं, मजबूत विपक्ष है. हमारा नेता पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव बब्बर शेर हैं, जो सदन में कड़ा मुकाबला करेंगे.उन्होंने कहा कि,अगर सदन में कोई बोला, तो हम लोग चुप नहीं बैठने वाले हैं. हम लोग भी जवाब देने का काम करेंगे.उनकी आवाज निकलेगी, तो हमारी बंदूक से धुंआ नहीं, गोली निकलेगी.पूर्व मंत्री का यह बयान सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है.

शहर के पीलीभीत बाईपास पर सपा जिला उपाध्यक्ष संजीव कुमार सक्सेना के कार्यालय पर नवनिर्वाचित विधायक एवं पूर्व मंत्री अताउर्रहमान और पूर्व मंत्री एवं विधायक शहजिल इस्लाम के लिए सम्मान समारोह आयोजित किया था.समारोह में बड़ी संख्या में मौजूद कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए पूर्व मंत्री एवं विधायक शहजिल इस्लाम ने कहा कि, समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के नेतृत्व में जनता की लड़ाई सड़कों पर लड़ेंगे.इस बार सदन के अंदर भी सरकार से लड़ने का काम होगा.

कार्यकर्ताओं से कहा, परेशान और निराश होने की जरूरत नहीं है.वह दिन चले गए हैं, जब उनकी तानाशाही चलती थी.अब सदन में एक मजबूत विपक्ष है.उन्होंने कहा कि हमारे हर दिल अजीज नेता अखिलेश यादव, जो कि बब्बर शेर हैं.अखिलेश यादव वहां भी आपके साथ हैं. उनके मुंह से आवाज निकलेगी, तो हमारी बंदूकों से धुंआ नहीं, गोलियां निकलेंगे.

सम्मान समारोह में जिलाध्यक्ष शिवचरण कश्यप, महानगर अध्यक्ष शमीम खां सुल्तानी, पूर्व मेयर सुप्रिया ऐरन, पूर्व महानगर अध्यक्ष कदीर अहमद, हैदर अली, अनीस इंजीनियर, संजीव यादव ने भी भाजपा पर सियासी हमला बोला.

सपा विधायक शहजिल इस्लाम के मुताबिक बयान को एडिट कर सोशल मीडिया पर वॉयरल करने की बात कही.बोले, कुछ खुराफाती तत्व विधानसभा में माहौल बिगाड़ने की कोशिश में लगे है.इससे पहले भी वीडियो एडिट कर छवि खराब करने की कोशिश की गई थी.ऐसे लोगों के खिलाफ कार्रवाई करने की बात कही.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *