VSCHAUHAN for NEWS EXPRESS INDIA
देहरादून में गुरुवार की सुबह तब हड़कंप मच गया जब स्पोर्ट्स कॉलेज के पास एक व्यक्ति का शव पाया गया। शव मिलने से वहां कोहराम मच गया।
शव की सूचना मिलते ही रायपुर पुलिस को सूचित किया गया। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस परिजनों से भी आत्महत्या करने के पीछे की वजह जानने की कोशिश में जुटी है।
जानकारी के मुताबिक स्पोर्ट्स कॉलेज के पास आज सुबह ही कुछ लोगों को 45 वर्षीय व्यक्ति का शव मिला। शव की सूचना मिलते ही रायपुर पुलिस मौके पर पहुंची। मृतक की पहचान उद्योग निदेशालय में अनुसेवक पद पर तैनात धीरेंद्र सिंह नयाल के रूप में हुई है।उनका शव महाराणा प्रताप स्पोर्ट्स कालेज के पास मिला है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और अपनी तरफ से जांच पड़ताल में जुट गई है। पुलिस मामले की गहराई से जांच में जुट गई है।