VSCHAUHAN for NEWS EXPRESS INDIA
खबर उत्तर प्रदेश के मेरठ जिले से है। यहां रहने वाली इमराना की उम्र बढ़ती जा रही थी, लेकिन उसकी शादी नहीं हो पा रही थी। इसकी मुख्य वजह यह थी कि इमराना की हाइट महज साढ़े तीन फीट थी।
कहा जाता है कि जोड़ियां ऊपर वाला बनाता है. मेरठ (Meerut) में ऐसे ही साढ़े तीन फीट के युवक इब्राहिम (Ibrahim) ने कभी नहीं सोचा होगा कि उसको जीवनसाथी मिलेगा. इब्राहिम को उसी के कद की दुल्हन (Bride) इमराना मिली, जिसके साथ शनिवार को निकाह (Marriage) पढ़ा. दोनों का निकाह बड़ी ही गर्म जोशी के साथ संपन्न हुआ. निकाह देखने के लिए रिश्तेदार तो आए ही साथ ही साथ आसपास के लोग भी इक्कठा हुए. सभी ने बड़ी गर्मजोशी के साथ निकाह का आनंद लिया. दरअसल, मेरठ के कंकरखेडा क्षेत्र में करीब 46 इंच (साढ़े तीन फीट) की इमराना रहती है, जिसका रिश्ता हापुड़ के रहने वाले इब्राहिम से हुआ. जिसका खुद का कद भी करीब 46 इंच का ही है. बता दें कि इमराना की उम्र 36 साल है तो इब्राहिम 38 साल का है. दोनो जन्म से ही शारीरिक कमी के कारण कद में छोटे रह गए.
मेरठ की इमराना और हापुड़ जिले का इब्राहिम की जोड़ी ऊपर वाले ने बनाई थी, दोनों की उम्र 35 साल से ज्यादा है और इतने समय से दोनों को ही अपने शारीरिक कमी के कारण जीवनसाथी नहीं मिल पा रहा था. लेकिन कहा जाता है ना की जोड़ी तो ऊपर वाला बनाता है और वक्त से पहले इंसान को कुछ नहीं मिलता, ऐसे ही तमाम कोशिशें करने के बाद भी न तो इमराना के परिवार को और न ही इब्राहिम के परिवार को अच्छा रिश्ता नहीं मिल पा रहा था. छोटे कद के कारण निकाह होने के लिए काफी समय से जीवन साथी की परिवार वाले तलाश कर रहे थे.