VSCHAUHAN for NEWS EXPRESS INDIA
पुलिस विभाग अपने ही जवानों को न्याय नहीं दिलवा पा रहा है तो आम जनता क्या उम्मीद करे। हरिद्वार में तैनात पीएसी सिपाही जमीन संबंधी धोखाधड़ी के मामले में थाने के चक्कर काटता रहा, लेकिन जब पुलिस ने मुकदमा दर्ज नहीं किया तो पीड़ित ने कोर्ट में प्रार्थना पत्र दिया। अब कोर्ट के आदेश पर आरोपित के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है।
आठ लाख 77 हजार रुपये में तय हुआ था प्लाट का सौदा
मूल रूप से कोटि ठकराल, गंगटाड़ी जिला उत्तरकाशी व वर्तमान में जोहड़ी गांव, सिनोला, रायपुर निवासी राजेंद्र सिंह ने बताया कि आरोपित रामनरेश नौटियाल उनके क्षेत्र का रहने वाला है। राजेंद्र सिंह को प्लाट की जरूरत थी। रामनरेश ने वर्ष 2017 में झाझरा में उन्हें एक प्लाट दिखाया। आठ लाख 77 हजार रुपये में प्लाट का सौदा तय हुआ। राजेंद्र ने अलग-अलग तिथियों में रामनरेश को पूरी धनराशि दे दी, लेकिन आरोपित ने प्लाट की रजिस्ट्री नहीं कराई।
चेक बैंक में लगाने पर हुआ बाउंस
शिकायतकर्ता ने बताया कि उन्होंने पर्सनल लोन लेकर आरोपित को धनराशि दी थी। आठ जुलाई 2019 को राजेंद्र सिंह ने आरोपित के विरुद्ध एसएसपी को शिकायत दी। इस पर पुलिस ने दोनों पक्षों को बुलाया और समझौतानामा तैयार किया कि 10 जुलाई 2019 तक आरोपित धनराशि लौटा देगा, लेकिन फिर भी रामनरेश ने पैसा नहीं लौटाया। 10 जुलाई 2020 को शिकायतकर्ता ने एक बार फिर आरोपित से धनराशि वापस देने की बात कही तो आरोपित ने उन्हें चेक दिए, जो बैंक में लगाने पर बाउंस हो गए।
प्रेमनगर थाना पुलिस ने दर्ज नहीं किया मुकदमा
शिकायतकर्ता ने बताया कि उन्होंने 2020 में पुलिस महानिरीक्षक गढ़वाल रेंज को शिकायत दी। जिसकी जांच प्रेमनगर थाना पुलिस ने की। 17 जून 2020 को पुलिस महानिरीक्षक गढ़वाल रेंज ने अपनी रिपोर्ट दी, जिसमें आरोपितों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने के आदेश जारी किए, लेकिन इसके बावजूद भी प्रेमनगर थाना पुलिस ने मुकदमा दर्ज नहीं किया।
जान से मारने की धमकी देता है आरोपित
राजेंद्र सिंह ने बताया कि जब वह रकम वापस करने के लिए रामनरेश को फोन करता है तो आरोपित उन्हें जान से मारने की धमकी देता है। प्रेमनगर थानाध्यक्ष कुलदीप पंत ने बताया कि रामनरेश निवासी ग्राम चंदेली, पोस्ट पुरोला, उत्तरकाशी वर्तमान निवासी नींबूवाला, गढ़ी कैंट के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।