अधिकारियों के साथ गई पारिवारिक महिलाओं पर रंग लगाने को लेकर विवाद, अज्ञात स्थानीय युवकों ने लोहे की रॉड से पीट-पीटकर अधिकारियों को लहूलुहान कर दिया.

VSCHAUHAN for NEWS EXPRESS INDIA

कई दफा बाहर से आए पर्यटक या शहर से कुछ लोग कुछ मौकों पर लोकल एरिया में घूमने चले जाते हैं या त्योहार के मौके पर इस त्यौहार को सेलिब्रेट करने चले आते हैं ऐसे में वहां के स्थानीय लोग अच्छे भी होते हैं और बुरे भी होते हैं कुछ बुरे लोग कभी-कभी अपनी गुंडागर्दी पर उतारू हो जाते हैं इस प्रकार के लोग अपने क्षेत्र को भी बदनाम कर देते हैं ऐसा ही कुछ घटना इस प्रकार हुई थी होली मनाने मंडल घाटी में अपने परिवार के साथ गए दो अधिकारियों पर हमला हो गया। बताया जा रहा है कि कुछ स्थानीय लोग उस गेस्ट हाउस में पहुंचे जहां ये अधिकारी अपने परिवार के साथ मौजूद थे तथा रंग लगाने को लेकर मारपीट हुई।

पुलिस के अनुसार,  मंडल लोनिवि गेस्ट हाऊस में  कुछ स्थानीय युवकों ने महिलाओं पर रंग लगाने की बात कही तो ग्रामीण निर्माण विभाग के अपर सहायक अभियंता संदीप राणा और जिला बचत अधिकारी अर्शित ने इसका विरोध किया।  इसी बात को लेकर वहां बहस हो गई। देखते ही देखते उनमें हाथापाई शुरू हो गई। इस मारपीट में संदीप राणा और अर्शित  घायल हो गए।

होली मनाने परिवार के साथ मंडल घाटी में गए ग्रामीण निर्माण विभाग के अपर सहायक अभियंता संदीप राणा और जिला बचत अधिकारी अर्शित गांदवाल पर जानलेवा हमला हो गया। विवाद इतना बढ़ गया कि नौबत मारपीट तक पहुंच गई। अधिकारियों को बुरी तरह मारा गया।

अज्ञात लोगों ने लोहे की रॉड से किया अधिकारियों को लहूलुहान कर दिया। दोनों अधिकारियों को जिला अस्पताल गोपेश्वर में प्राथमिक उपचार के बाद हायर सेंटर किया गया रेफर। अधिकारियों के साथ गई पारिवारिक महिलाओं पर रंग लगाने को लेकर विवाद हुआ।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *