होली पर बसों को मेरठ एक्सप्रेस-वे पर संचालन का फैसला, महज 5 घंटे में बस दिल्ली.

VSCHAUHAN for NEWS EXPRESS INDIA

होली पर बस यात्रियों की यात्रा को सुविधाजनक और बेहतर बनाने के लिए और यात्रियों को बेहतर सुविधा देने एवं कम वक्त में यात्रा पूरी कराने के लिए रोडवेज प्रबंधन ने दिल्ली मार्ग पर संचालित होने वाली ऐसी एवं सामान्य बसों को मेरठ एक्सप्रेस-वे पर संचालन का फैसला लिया है।

इस मार्ग से दिल्‍ली आने-जाने वालों की दूरी घट जाएगी और महज 5 घंटे में बस दिल्ली पहुंच जाएगी। इन दिनों मेरठ-मोहननगर के बीच मेट्रो रेल का कार्य प्रगति पर होने से बसें तीन से चार घंटे जाम में फंस रहीं हैं। दून से दिल्ली जाने वाली बसों को यात्रा में दस घंटे लग रहे थे। ऐसे में यात्रियों को बड़ी परेशानी उठानी पड़ रही थी। होली के मद्देनजर रोडवेज प्रबंधन ने दिल्ली मार्ग की डीलक्स बस को मेरठ एक्सप्रेस-वे से वाया मोहननगर होकर दिल्ली भेजने के आदेश दिए हैं। इससे यह बसें लगभग साढ़े पांच घंटे में दिल्ली पहुंच जाएंगी और जल्द ही वापसी करेंगी।

होली की वजह से यात्रियों की बढ़ने वाली संख्या को मध्य नजर रखते हुए यह अहम फैसला लिया गया है। मंडल प्रबंधक संजय गुप्ता ने 15 मार्च मंगलवार से समस्त एसी व जनरथ बसों का संचालन देहरादून से वाया रुड़की होकर मेरठ से एक्सप्रेस-वे से मोहननगर-दिल्ली आइएसबीटी मार्ग पर करने के आदेश दिए हैं। मोहननगर में यात्रियों की काफी संख्या रहती है, इसलिए इन बसों को नोएडा की बजाए मोहननगर होकर चलाया जाएगा।

इसी के अलावा होली में भीड़ के मद्देनजर रोडवेज प्रबंधन ने अतिरिक्त साधारण बसों को भी डयूटी पर लगा दिया है। जिन बसों में मामूली सी खराबी थी, उन सभी को तत्काल रूप से ठीक कर मार्ग पर संचालन को भेजने का आदेश दिया गया है।देहरादून में ही दिल्ली एवं अन्य मार्गों पर तकरीबन सौ अतिरिक्त बसें लगा दी गई हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *