विधानसभा चुनाव में रिकॉर्ड आठ महिलाओं ने जीत दर्ज कर परचम लहराया.भाजपा की सभी 6 प्रत्याशी जीतीं.

VSCHAUHAN for NEWS EXPRESS INDIA

इस बार विधानसभा चुनाव में रिकॉर्ड आठ महिलाओं ने जीत दर्ज कर परचम लहराया है। इनमें से रेखा आर्या व ममता राकेश ने हैट्रिक लगाई है। शैलारानी, सरिता आर्या व ऋतु दूसरी बार सदन में पहुंची हैं। भाजपा ने छह महिलाओं को प्रत्याशी बनाया था और सभी ने जीत दर्ज की। देहरादून कैंट से सीट सविता कपूर, कोटद्वार से ऋतु खडूड़ी, केदारनाथ से शैलारानी रावत, यमकेश्वर से रेनू बिष्ट, सोमेश्वर से रेखा आर्या, नैनीताल से सरिता आर्य, भगवानपुर से ममता राकेश और हरिद्वार ग्रामीण से अनुपमा रावत ने जीत दर्ज की है। इनमें से सविता कपूर देहरादून तो ऋतु खडूड़ी को कोटद्वार की पहली विधायक बनने का सौभाग्य हासिल हुआ। यही नहीं सोमेश्वर से रेखा आर्या व भगवानपुर से ममता राकेश ने तो तीसरी बार जीत दर्ज कर हैट्रिक लगाई है।

बेटियों ने लिया पिता की हार का बदला
कोटद्वार से भाजपा की ऋतु खंडूड़ी और हरिद्वार ग्रामीण से अनुपमा रावत जीतीं। उत्तराखंड में बेटियों ने विधानसभा चुनाव जीत कर पिता की हार का बदला ले लिया। पूर्व मुख्यमंत्री मेजर जनरल भुवनचंद्र खंडूड़ी (सेनि.) की बेटी ऋतु खंडूड़ी लगातार दूसरी बार विधायक बनीं। इस बार उन्होंने कोटद्वार से चुनाव जीता। जबकि पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत की बेटी अनुपमा रावत ने पहली बार हरिद्वार ग्रामीण से कांग्रेस के टिकट पर चुनाव लड़ा और जीत हासिल की। वर्ष 2012 में पूर्व सीएम भुवन चंद्र खंडूड़ी कोटद्वार से कांग्रेस के सुरेंद्र सिंह नेगी से हारे थे। इस बार ऋतु खंडूड़ी ने उन्हीं सुरेंद्र सिंह को पराजित कर पिता की हार का बदला ले लिया। वहीं, अनुपमा रावत ने हरिद्वार ग्रामीण सीट से जीत हासिल की है। रावत 2017 में यहीं से हारे थे।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *