Rajesh Kumar for NEWS EXPRESS INDIA
उत्तराखंड रोडवेज की एक बस और ट्रक के बीच भिड़ंत के मामले में परिवहन विभाग ने ड्राइवर के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया है. फिलहाल अस्पताल में हालत सुधरने का इंतज़ार कर रहे इस ड्राइवर पर विभाग ने मानसिक तौर से बीमार होने की बात कहकर आरोप लगाया है कि वह विक्षिप्तता की हालत में बस को भगाकर ले गया था और यात्रियों से भरी इस बस की भिड़ंत एक खड़े ट्रक के साथ कर दी थी. गुरुवार की इस दुर्घटना में ड्राइवर के अलावा क्लीनर समेत 4 लोग घायल हो गए थे, जिनमें से ड्राइवर की हालत ही नाज़ुक बताई जा रही थी. यह पूरा मामला बड़ी लापरवाही का माना जा रहा है.
टनकपुर से रोडवेज़ की एक बस में बैठे यात्रियों की जान पर तब बन आई, जब ड्राइवर ने बस की सीधी टक्कर सड़क पर खडे ट्रक के साथ कर दी. इस मामले को लेकर टनकपुर रोडवेज डिपो के एआरएम केएस राणा ने कहा कि यह ड्राइवर मानसिक रूप से बीमार था. घर में हुए विवाद के बाद किसी और चालक की जगह सवारी से भरी बस को वह जबरन चलाकर ले गया, जबकि उसकी ड्यूटी भी नहीं थी. राणा के मुताबिक आरोपी ड्राइवर ने पहले एक हथियार बस के आसपास लहराकर लोगों को डराया और उसके बाद वह बस लेकर चला गया.
वनबसा थाना क्षेत्र में वनबसा और फागपुर के पास दो दिन पहले हुए इस हादसे को लेकर अब रोडवेज का कहना है कि ड्राइवर के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया गया है. वहीं, आरोपी ड्राइवर अभी अस्पताल में भर्ती है और उसकी हालत ठीक होने का इंतज़ार किया जा रहा है. इस मामले में जांच कर रही पुलिस टीम का कहना है कि बाकी घायल खतरे से बाहर हैं.