VSCHAUHAN for NEWS EXPRESS INDIA
उत्तराखंड में विधानसभा चुनाव के लिए मतदान हो चुका है. अब सभी को नतीजों का इंतजार है. प्रदेश में 10 मार्च को परिणाम आएंगे. उससे पहले सत्ताधारी भारतीय जनता पार्टी (BJP) तैयारियों में जुट गई हैं. पार्टी ने चुनाव के लिए मतगणना से पहले 7 मार्च को तैयारी बैठक बुलाई है . बैठक में राज्य चुनाव प्रभारी और केंद्रीय मंत्री प्रह्लाद जोशी भी शामिल होंगे. साथ ही बैठक में प्रदेश के सभी सांसद, जिलाध्यक्ष, प्रत्याशी व प्रभारी शामिल होंगे.
एएनआई की खबर के मुताबिक बैठक की जानकारी देते हुए भाजपा के प्रदेश मीडिया प्रभारी मनवीर सिंह चौहान ने कहा, ’10 मार्च को होने वाली मतगणना के लिए होटल पैसिफिक में 7 मार्च को सुबह 11 बजे होने वाली मतगणना के लिए तैयारी बैठक सुनिश्चित की गई है. चौहान ने कहा कि बैठक में सभी सांसदों, प्रदेश पदाधिकारियों, जिलाध्यक्षों, विधानसभा उम्मीदवारों और विधानसभा प्रभारियों को आमंत्रित किया गया है.
वहीं नतीजों से पहले प्रदेश के दोनों प्रमुख दल कांग्रेस और बीजेपी अपनी जीत का दावा कर रहे हैं. बीजेपी का दावा है कि राज्य में वह सरकार बनाने जा रही है. लेकिन बैकडोर से बीजेपी की नजर विभिन्न दलों के उन नेताओं पर है. जो चुनाव के बाद बगावत कर सकते हैं. इसके साथ ही बीजेपी छोटे दलों के नेताओं के संपर्क में है.