Rajender Singh for NEWS EXPRESS INDIA
सेल्फी लेने के चक्कर में न जाने कितने युवा अपनी जान गवा चुके हैं. सेल्फी लेते वक्त युवा जोश में ज्यादा रहते हैं. उन्हें यह होश नहीं रहता .यह सेल्फी लेते वक्त कोई हादसा भी हो सकता है. ऐसा ही दर्दनाक हादसा कुल्हाल नहर में हुआ.
हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड की सीमा पर बहती कुल्हाल नहर में छात्र और छात्रा डूब गए। छात्र का शव बरामद कर लिया गया है जबकि छात्रा अभी लापता है। स्थानीय गोताखोरों की मदद से पुलिस छात्रा की तलाश कर रही है। ये दोनों उत्तर प्रदेश (यूपी) के रहने वाले हैं। दोनों ही पांवटा साहिब राजकीय महाविद्यालय में बीएससी प्रथम वर्ष की पढ़ाई कर रहे थे। बताया जा रहा है कि दोनों घूमने निकले थे। इन्हें कुल्हाल नहर के समीप सेल्फी लेते हुए देखा गया है। इनकी स्कूटी कुल्हाल नहर के किनारे खड़ी पाई गई और इनके बैग और मोबाइल कुल्हल नहर के किनारे पर रखा मिला.अंदेशा जताया जा रहा है कि सेल्फी लेते हुए यह हादसा हुआ है।
हालांकि, लापता छात्रा के पिता हरिंदर नाथ रॉय का कहना है कि बेटी के साथ कुछ गलत होने से इनकार नहीं किया जा सकता है। इस मामले की तह तक जांच होना जरूरी है। मृतक छात्र डेविड यादव आजमगढ़ के मेलामीपुर का रहने वाला था। लापता सिमरन रॉय कठोंन वलिया की रहने वाली हैं। उत्तराखंड की कुल्हाल चौकी पुलिस इस मामले की जांच कर रही है। चौकी प्रभारी रजनीश सैनी ने कहा कि जल पुलिस द्वारा सर्च अभियान चलाया गया है। लापता छात्रा की तलाश जारी है।