लोन दिलाने के नाम पर धोखाधड़ी करने वाले तीन व्यक्तियों को पुलिस ने गिरफतार किया.

VSCHAUHAN for NEWS EXPRESS INDIA

विकासनगर: लोन दिलाने के नाम पर धोखाधड़ी करने वाले तीन व्यक्तियों को सहसपुर थाना पुलिस ने गिरफ्तार किया है। आरोपितों ने जरूरतमंद से कुल 28 हजार रुपये व्यक्तिगत खाते में जमा करा लिया। सहसपुर थाना पुलिस और साइबर सेल ने जांच के बाद तीनों के विरुद्ध कार्रवाई की।

साइबर सेल देहरादून की टीम के साथ सहसपुर थाना पहुंचे उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ जनपद निवासी रामप्रसाद पुत्र गिरधारी ने मामले में पुलिस को तहरीर दी है। उन्होंने बताया कि देहरादून के संगम विहार कालोनी निवासी विशाल कश्यप का उनके पास फोन काल आया और बताया कि वह लोन एजेंट है। यदि लोन चाहिए तो वह दिला देगा। विशाल कश्यप ने शिकायतकर्ता रामप्रसाद के पास कई बार फोन किया और उनसे गूगल व भीम एप के माध्यम से अलग-अलग तिथियों में 28 हजार रुपये अपने खाते में डलवा लिए। इसी बीच देहरादून के ही संगम विहार कालोनी निवासी जितेंद्र वर्मा और जीएमएस रोड निवासी राजीव शर्मा ने भी लोन दिलाने के लिए उनके पास फोन काल किए। दोनों आश्वासन देते रहे कि उन्हें धनराशि जल्द मिल जाएगी। तीनों अपने-अपने खातों में थोड़ी-थोड़ी धनराशि डलवाते रहे। जब आरोपितों की ओर से कई बार रुपयों की डिमांड की जाने लगी तो रामप्रसाद को संदेह हुआ और उन्होंने मामले की शिकायत पुलिस से की।

साइबर टीम से मामले के विवेचक दारोगा राजीव सेमवाल ने तीनों आरोपितों को पूछताछ के लिए सहसपुर थाने में बुलाया। आरोपितों ने पुलिस पूछताछ में बताया कि पहले वह लोग फाइनेंस कंपनी में कार्य करते थे। कंपनी के बंद हो जाने के कारण उनका रोजगार छूट गया और वह बेरोजगार हो गए। तीनों आरोपित आम नागरिकों को फोन काल करते और लोन के नाम पर ठगी करने लगे।

झांसे में फंसे व्यक्तियों से गूगल और भीम एप के जरिये फाइल चार्ज के नाम पर धनराशि खाते में मंगवाते थे। इस बीच वह सतर्कता बरते हुए लोन लेने वाले व्यक्ति से बार-बार बात भी करते रहते है, जिससे उनके झांसे में आए व्यक्ति को धोखाधड़ी का अहसास ना हो। रामप्रसाद के साथ भी उन्होंने वैसा ही किया और 28 हजार रुपये की ठगी बड़ी आसानी से कर ली। थानाध्यक्ष सहसपुर विनोद राणा के अनुसार तीनों आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया गया है।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *