VSCHAUHAN for NEWS EXPRESS INDIA
किसान आंदोलन से सुर्खियों में आने वाले पंजाबी एक्टर दीप सिद्धू की सड़क हादसे में मौत हो गई. मंगलवार की रात हादसा उस समय हुआ जब दीप सिद्धू अपनी NRI फ्रेंड के साथ गाड़ी में सवार होकर दिल्ली से पंजाब लौट रहे थे.हादसे में दीप की गाड़ी के परखच्चे उड़ गए. दीप सिद्धू के चाहने वालों के लिए यह बुरी खबर है.
दीप सिद्धू का जन्म 1984 में मुक्तसर जिले में हुआ था. दीप ने एलएलबी की पढ़ाई की थी. किंगफिशर मॉडल हंट अवार्ड जीतने से पहले वकीलों की बार एसोसिएशन के सदस्य भी थे. दीप सिद्दू पंजाबी एक्ट्रेस रीना राय के साथ रिलेशनशिप में थे.
किसान आंदोलन के दौरान आए थे चर्चा में
बता दें कि पंजाबी एक्टर दीप सिद्धू कृषि सुधार कानूनों के विरोध में हुए किसान आंदोलन के दौरान चर्चा में आए थे. बीते साल 26 जनवरी को लाल किले में हुई हिंसा को लेकर भी दीप को आरोपी बनाया गया था. उनकी गिरफ्तारी भी हुई थी.
बता दें कि ये वही दीप सिद्धू हैं, जो किसान आंदोलन से सुर्खियों में आए थे. हादसा उस समय हुआ जब दीप सिद्धू अपनी NRI फ्रेंड रीना राय के साथ गाड़ी में सवार होकर दिल्ली से पंजाब लौट रहे थे. पुलिस के मुताबिक हादसा केएमपी पर पिपली टोल प्लाजा के पास हुआ. हालांकि उनकी NRI फ्रेंड रीना राय की हालत स्थिर बनी हुई है. यह सड़क हादसा सोनीपत के पास रात लगभग 9:30 बजे हुआ.दीप सिद्धू खुद स्कॉर्पियों को ड्राइव कर रहे थे. हादसे में दीप सिद्धू की मौके पर ही मौत हो गई. वहीं NRI फ्रेंड रीना को इलाज के लिए खरखौदा सीएचएसी ले जाया गया. बता दें कि दीप सिद्धू के शव को खरखौदा सीएचसी में रखवाया गया है. सड़क दुर्घटना की जानकारी मिलने के बाद उनके प्रशंसकों में निराशा छा गई है.
गौरतलब है कि जिन दिनों किसान आंदोलन दिल्ली में चल रहा था. उन दिनों 26 जनवरी को किसानों ने ट्रैक्टर रैली निकाली थी. उस आंदोलन का प्रतिनिधित्व किसान नेता राकेश टिकैत कर रहे थे. उस दिन किसानों के बीच उपद्रवी तत्वों ने बहुत ही उपद्रव मचाया था. बहुत से लोग लाल किले पर पहुंच गए थे. उन दिनों लाल किले पर खालिस्तानी झंडा फहराने का आरोप और दंगा भड़काने का आरोप दीप सिद्धू पर लगा था. जबकि राकेश टिकैत ने शांतिपूर्ण ट्रैक्टर रैली का आश्वासन दिया था. और बात में अपनी बात से ही मुकर गए थे. किसान आंदोलन कर रहे लोगों ने लाल किले पर पुलिस को घेर कर उन पुलिस वालों पर पर लाठियां बरसाई थी उन दिनों बहुत सारे पुलिसवाले घायल हो गए थे. बहुत सारे पुलिस वालों को चोट आई थी.
रीना राय पर लगा था ये आरोप
बता दें कि 26 जनवरी की घटना के बाद दीप सिद्धू की NRI फ्रेंड रीना राय ने दीप सिद्धू की फरार होने में मदद की थी. वह कैलिफोर्निया में रहती हैं. रीना राय से संपर्क में रहने के लिए दीप सिद्धू टेलीग्राम का इस्तेमाल कर रहे थे.
हादसे के बाद मौके पर पुलिस पहुंच गई थी. पुलिस अभी जांच में जुटी है. यह मात्र सड़क हादसा था या कोई साजिश जिसके तहत यह हादसा कराया गया. पुलिस अपनी कार्रवाई कर जांच आगे बढ़ा रही है.
एसपी राहुल शर्मा ने बताया कि हमें रात साढ़े 9 बजे सूचना मिली कि हादसे के बाद एक व्यक्ति को यहां लया गया है. उनके साथ एक महिला भी हैं. हालांकि महिला खतरे से बाहर हैं. वह बठिंडा जा रहे थे. पुलिस जांच पड़ताल कर रही है. परिजनों से बात की गई है. ट्रक का ड्राइवर मौके से फरार हो गया था.
वहीं पंजाब के मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी ने गहरा दुख जताते हुए कहा कि प्रसिद्ध अभिनेता और सामाजिक कार्यकर्ता #DeepSidhu के दुर्भाग्यपूर्ण निधन के बारे में जानकर गहरा दुख हुआ. मेरी संवेदनाएं और प्रार्थनाएं शोक संतप्त परिवार और प्रशंसकों के साथ हैं.
भगवंत मान ने व्यक्त की संवेदना
दीप सिद्धू की मौत पर आम आदमी पार्टी के सीएम पद के प्रत्याशी भगवंत मान ने भी ट्वीट कर दुख जताया है. उन्होंने कहा कि दीप सिद्धू के निधन का समाचार अत्यंत दुखद है.
सोशल मीडिया पर आ रहे रिएक्शन्स
सिद्धू पंजाबी सिनेमा में जाना-माना नाम थे और पॉलिटिक्स में भी उनकी अच्छी-खासी पहचान थी. दीप के निधन से उनके करीबी सदमे में हैं. उनकी डेथ पर सोशल मीडिया पर रिएक्शन्स भी आने शुरू हो गए हैं. सभी के लिए ये शॉकिंग है.