VSCHAUHAN for NEWS EXPRESS INDIA
सभी राजनीतिक दलों का चुनाव प्रचार अभियान अंतिम दौर की ओर शुरू हो चुका है ऐसे में सभी राजनीतिक दल अपने प्रत्याशियों के लिए पूरा दमखम लगा रहे हैं और प्रत्याशी भी अपने क्षेत्र में पूरे दमखम के साथ अपने प्रचार अभियान में जुटे हैं उत्तराखंड राज्य में राष्ट्रीय स्तर के नेताओं का दौरा लगातार जारी है। 12 फरवरी को उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का भी कार्यक्रम तय कर लिया गया है। तय किये गए कार्यक्रम के अनुसार उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी 12 फरवरी को उत्तराखंड दौरे पर आएंगे और इस दौरान तीन विधानसभा क्षेत्रों में जनसभा को संबोधित करेंगे। जिसकी तैयारियों में भाजपा संगठन जुट गया है। हालांकि, यह पहला मौका होगा जब उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ उत्तराखंड में जनसभा करने आ रहे हैं।
यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ का कार्यक्रम…..
– 12 फरवरी को 11:00 बजे पहुंचेंगे जौली ग्रांट एयरपोर्ट, देहरादून।
– 12:00 से 12:30 बजे तक टिहरी विधानसभा क्षेत्र में करेंगे जनसभा को संबोधित।
– 2:20 से 2:50 बजे तक कोटद्वार विधानसभा क्षेत्र में करेंगे जनसभा को संबोधित।
– 4:05 से 4:35 बजे तक रुड़की विधानसभा क्षेत्र में करेंगे जनसभा को संबोधित।
– 5:15 बजे पहुंचेंगे जौली ग्रांट एयरपोर्ट, देहरादून।
– 5:20 बजे जौली ग्रांट एयरपोर्ट देहरादून से अपने गंतव्य को हो जाएंगे .