VSCHAUHAN for NEWS EXPRESS INDIA
उद्योगपति सुधीर विंडलास के खिलाफ तीनों मुकदमों की जांच (विवेचना) वसंत विहार थाने को ट्रांसफर कर दी गई हैं। उनके खिलाफ राजपुर थाने में यह मुकदमे दर्ज थे। इन्हे ट्रांसफर कराने के लिए मुकदमे के वादी संजय सिंह ने ही डीजीपी से आग्रह किया था।
बता दें की सुधीर विंडलास के खिलाफ राजपुर थाने में यह मुकदमे जनवरी माह में दर्ज किए गए थे। आरोप है की सुधीर विंडलास ने अपने स्टाफ के लोगों के साथ मिलकर पैरामेडिकल कॉलेज के मालिक संजय सिंह की बेशकीमती जमीन के फर्जी दस्तावेज बनाकर बेच दिया था। इसके बाद न्यायालय में भी झूठे प्रमाणपत्र बनकर इस करार को एकतरफा खत्म करा दिया था।
उनके खिलाफ दूसरा मुकदमा एक सेना से रिटायर अधिकारी ने दर्ज कराया था। राजपुर में ही दर्ज इस मुकदमे में आरोप लगाया गया है की विंडलास ने उनकी सरकार से आवंटित भूमि कब्जाई थी। इसके बाद संजय सिंह की शिकायत पर एक और मुकदमा दर्ज हुआ। आरोप इसमें इनसे भी ज्यादा गंभीर थे। इस मुकदमे में उनके भाई को भी आरोपी बनाया गया।
आरोप है की उन्होंने रजिस्ट्रार कार्यालय से जमीन के असली बैनामे को ही गायब करा दिया और पुराने मालिक के वारिसों से यह जमीन अपने नाम करा ली। इस मामले में संजय सिंह ने पुलिस मुख्यालय को प्रार्थनापत्र दिया था कि इसकी विवेचना को किसी दूसरे थाने से कराया जाए। इस पर डीजीपी के आदेश पर जांच वसंत विहार थाने ट्रांसफर कर दी गई है।