हरिद्वार ग्रामीण क्षेत्र में जब हरीश रावत बेटी के लिए वोट की अपील कर रहे थे तब अनुपमा भावुक नजर आईं।

Saurabh CHAUHAN for NEWS EXPRESS INDIA

सभी राजनीतिक दलों के प्रत्याशी अपने अपने विधानसभा क्षेत्र में वोटरों को रिझाने के लिए प्रचार में लगे हैं राजनीतिक सरगर्मियां तेजी पर है ऐसे में हरिद्वार ग्रामीण सीट के लिए कांग्रेस के प्रत्याशी अनुपमा रावत है उत्तराखंड के पूर्व सीएम हरीश रावत अपनी पुत्री के प्रचार के लिए सोमवार रात को हरिद्वार पहुंचे। यहां उन्होंने हरिद्वार ग्रामीण और हरिद्वार शहर विधानसभा सीट के लिए चुनाव प्रचार किया और लोगों से कांग्रेस के पक्ष में मतदान करने की अपील की।  मालूम हो कि हरिद्वार ग्रामीण सीट पर उनकी बेटी अनुपमा रावत चुनाव लड़ रही हैं। उन्होंने जनता से अपनी बेटी अनुपमा रावत को प्रचंड बहुमत से जिताने की अपील की है।

उन्होंने कहा कि वे ग्रामीण की जनता से प्यार करते हैं और उसी को देखते अपनी बेटी अनुपमा रावत को उन्होंने यहां से चुनाव मैदान में उतारा। हरीश रावत ने कहा कि अनुपमा का भविष्य अब आप सभी के हाथ है। इस दौरान प्रत्याशी अनुपमा रावत ने लोगों का आभार व्यक्त करते हुए वोट की अपील की है। यहां जब रावत बेटी के लिए वोट की अपील कर रहे थे तब अनुपमा भावुक नजर आईं।

इस दौरान रावत ने कहा कि हरिद्वार में नशे और कुशासन का बड़ा बोलबाला हो गया है।  यहां पर परिवर्तन बहुत जरूरी हो गया है और सतपाल महाराज उस परिवर्तन की भावना का प्रतीक बन गए हैं।  उन्होंने कहा कि मैंने सभी कांग्रेस के कार्यकर्ताओं से कहा है कि ‘लगो और जीतो हरिद्वार। ‘ ऐसा सिर्फ हरिद्वार ही नहीं पूरे उत्तराखंड की यही स्थिति है।  स्मैक वाले नशे और नकली शराब के नशे ने उत्तराखंड को अपनी गिरफ्त में ले लिया है।  ऐसा लगता है जैसे उत्तराखंड शराब और स्मैक माफिया के कब्जे में आ गया है।

रावत ने वादा किया कि सत्ता में आने पर हरिद्वार ग्रामीण विधानसभा क्षेत्र में दो बड़े सरकारी अस्पताल, दो स्कूल, दो स्टेडियम बनवाए जाएंगे। इसके अलावा सत्ता में आते ही पहले साल 100 यूनिट और दूसरे साल 200 यूनिट मुफ्त बिजली दी जाएगी। यह बात उन्होंने फेरुपुर स्थित कांग्रेस के चुनाव कार्यालय में आयोजित जनसभा में कही।  उन्होंने कहा कि राज्य में मुख्यमंत्री रहते हुए सबसे अधिक कार्य उन्होंने हरिद्वार ग्रामीण विधानसभा क्षेत्र में कराए थे।

हरीश रावत ने कहा कि कांग्रेस सरकार में चहुमुखी विकास कार्य हुए  थे। कांग्रेस की सरकार में महंगाई कंट्रोल में थी। लेकिन भाजपा सरकार में महंगाई बेलगाम हो गई है।

इस मौके पर धर्मेंद्र चौहान, अर्जुन ठाकुर, अरुण प्रधान, हारून प्रधान, अजित चौहान, राजपाल चौहान, राजवीर चौहान, नरेश चौहान, सुरेश चौहान, नेपाल चौहान, साधुराम चौहान, मास्टर इरसाद, धर्मेंद्र मास्टर, गुलशन अंसारी, सरदार हरजीत सिंह, डॉक्टर नूरअली आदि मौजूद रहे।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *