Vschauhan for NEWS EXPRESS INDIA
कांग्रेश पार्टी के सीनियर नेता हीरा सिंह बिष्ट अपने रायपुर विधानसभा क्षेत्र में जोर शोर से प्रचार में जुटे हैं वह आम पब्लिक के बीच जा रहे हैं उनकी समस्याएं सुन रहे हैं और उनके क्षेत्र में उनकी समस्याओं को दूर कर के विकास का वादा कर रहे हैं बेरोजगारी के मुद्दे पर उनका मानना है विकास करके बेरोजगारी को कम किया जाए न्यूज़ एक्सप्रेस इंडिया के संपादक बीएस चौहान ने प्रचार के दौरान उनसे बातचीत की विधानसभा क्षेत्र बदलने के सवाल पर हीरा सिंह बिष्ट ने कहा है कि हाईकमान का आदेश होता है हमें तो वैसे ही चुनाव लड़ना है मैंने 2:30 वाला सीट पर बहुत सारे विकास के कार्य किए और रायपुर सीट तो मेरा घर है यहां की जनता मुझे पहले से ही जानती है और इस क्षेत्र के लिए पूर्व में मैंने विकास के बहुत काम किए हैं जैसे कि महाराणा प्रताप स्टेडियम, नवोदय विद्यालय, जगह-जगह सड़कें, पुल बना कर अनेक विकास के कार्य किए हैं यह सारे कार्य कांग्रेश के समय के दौरान हुए हैं आगे भी अपने क्षेत्र की जनता के विकास के लिए कार्य करेंगे क्षेत्र की जनता मेरे साथ है सभी मेरे घर के लोग हैं मुझे विश्वास है इस सीट पर बड़े आराम से जीत मिल जाएगी. रायपुर क्षेत्र के सरस्वती विहार इलाके में एक मीटिंग का आयोजन किया गया था जहां पर इस इलाके के पूर्व पार्षद आनंद त्यागी, समाजसेवी प्रवीण त्यागी, पीसी दीक्षित और त्यागी समाज के अध्यक्ष सतीश कुमार त्यागी वार्ड बदलने के बाद नए पार्षद इलियास अहमद सरस्वती विहार के बड़े गणमान्य लोग उपस्थित थे इलियास अहमद इसी विधानसभा क्षेत्र का बहुत बड़ा मुस्लिम समाज उनके साथ हैं जो हीरा सिंह बिष्ट को जिताना चाहता है हीरा सिंह बिष्ट के मुताबिक उनके साथ हिंदू मुस्लिम सभी वर्ग के लोग जीत में सहयोगी होंगे. उन्होंने यह भी कहा जो प्रत्याशी दलबदल करते रहते हैं उन पर पब्लिक विश्वास नहीं करती है.