Aksita for NEWS EXPRESS INDIA
Weather Forecast Today: राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली समेत उत्तर भारत में पड़ रही कड़ाके की ठंड (North India Cold Wave) के बीच आज (शुक्रवार) से मौसम बदल जाएगा. दरअसल, आज से कई राज्यों में जमकर बारिश होने वाली है, जिससे और ठंडा हो जाएगा. मौसम विभाग ने दिल्ली, राजस्थान समेत विभिन्न राज्यों में आज से तीन दिनों तक बारिश (Delhi rain) का अनुमान जताया है. मौसम विभाग के अनुसार, दिल्ली में आज का न्यूनतम तापमान 10 डिग्री और अधिकतम तापमान 19 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान जताया है.
इसके अलावा, मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में आज का न्यूनतम तापमान 13 डिग्री सेल्सियस और अधिकतम तापमान 25 डिग्री सेल्सियस रह सकता है. सुबह के समय हल्का कोहरा छाया रहेगा. वहीं, चंडीगढ़ का न्यूनतम तापमान 11 डिग्री और अधिकतम तापमान 18 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है. उत्तराखंड के देहरादून में सुबह के समय चमकदार धूप निकली लेकिन आज गरज के साथ बादल छाए रह सकते हैं. उत्तराखंड के ऊंचाई वाले पहाड़ी क्षेत्रों में बर्फबरी के कारण सर्द हवाएं चल रही है.यहां का न्यूनतम तापमान 9 डिग्री सेल्सियस और अधिकतम तापमान 17 डिग्री सेल्सियस रह सकता है. राजस्थान की राजधानी जयपुर की बात करें तो यहां भी आज मिनिमम टेम्प्रेचर 12 डिग्री सेल्सियस और मैक्सिमम टेम्प्रेचर 22 डिग्री सेल्सियस रहने के आसार हैं. सुबह और शाम के समय कोहरा छाया रहेगा.