Rajes Singh for NEWS EXPRESS INDIA
कहते हैं प्यार के लिए कोई भी इंसान किसी भी हद से गुजरने के लिए तैयार हो जाता है. आज के आधुनिक युग में सभी समाज चाहे हिंदू मुस्लिम सिख ईसाई सभी के लाइफस्टाइल परंपराओं से उभर कर वैचारिक अंतर आया है क्योंकि काफी लोग पढ़ लिख भी गए हैं सभी समाज में कुछ कट्टरपंथी लोग भी होते हैं. कुछ समझदार लोग भी होते हैं समाज में कुछ अलग लिया गया फैसला कट्टरपंथी लोगों को बर्दाश्त नहीं होता है जबकि पढ़े-लिखे समझदार लोग समझौता कर लेते हैं. हालांकि इन दिनों विधानसभा 2022 के चुनाव को लेकर राजनीतिक दल अपने फायदे के लिए जातिवाद धर्म वर्ग आदि में बांटने लगे हैं. लेकिन इन दिनों जातिवाद से ऊपर उठकर एक युवा लड़की और लड़के ने कुछ ऐसा किया जो समाज के ठेकेदारों को पसंद नहीं आएगा.
यूपी के बरेली में साहसिक कदम उठाते हुए एक लड़की धर्म परिवर्तन कर जीनत से ज्योति बन गई और ज्योति बनी युवती ने हिंदू लड़के से विवाह कर लिया है. उसने अग्नि को साक्षी मानकर सात फेरे लिए तो पति ने उसकी मांग भरी और मंगलसूत्र पहनाया, और जिंदगी भर साथ निभाने का वादा किया. वहीं ज्योति ने अपने परिवार वालों से जान का खतरा बताते हुए वीडियो वायरल कर सुरक्षा की गुहार लगाई है.
पड़ोसी सचिन से करती थी बचपन से प्यार
अग्नि को साक्षी मानकर 7 फेरे लेकर जीनत अब धर्म परिवर्तन कर ज्योति बन गई है. ज्योति को हिन्दू धर्म बहुत अच्छा लगता है इसलिए उसने अपनी मर्जी से बिना किसी दबाब के धर्म परिवर्तन कर लिया और अपना नाम जीनत की जगह ज्योति शर्मा रख लिया है. ज्योति कैंट के गरीबपुरा गांव की निवासी है और अपने ही पड़ोस में रहने वाले सचिन शर्मा से वो बचपन से मोहब्बत करती है.
दोनों ने अपने परिवार वालो को अपनी प्रेम कहानी बताई लेकिन दोनों का धर्म अलग होने की वजह से परिवार वालो ने शादी से इंकार कर दिया था.