Coronavirus Updates: भारत में कोरोना से कोहराम की आशंका,संक्रमण के 2,64,202 नए मामले यूएन की रिपोर्ट चिंताजनक. .

VSCHAUHAN for NEWS EXPRESS INDIA

कोरोना वायरस के 2,64,202 नए मामले

भारत में पिछले 24 घंटों में कोरोनावायरस के 2,64,202 नए मामले आए और 1,09,345 रिकवरी हुईं. अब देश में सक्रिय मामलों की संख्या 12,72,073 है.

24 घंटों में कोरोना के 2.64 लाख से ज्यादा नए केस

देश में पिछले 24 घंटों में कोरोना के 2.64 लाख से ज्यादा नए केस सामने आये हैं. देश में ओमिक्रॉन के मामलों में बढ़ोतरी हूई है. अब तक 5,753 मरीजों में कोरोना के नए वैरिएंट की पुष्टि हुई है.

CO सिटी शेखर सुयाल ने बताया

हरिद्वार के CO सिटी शेखर सुयाल ने बताया कि सरकार ने कोविड दिशा-निर्देश जारी किए थे जिसको हम लागू करा रहे हैं. हम लोगों को उन घाटों पर भेज रहे हैं जहां भीड़ को कोविड दिशा-निर्देशों के साथ अच्छे से संभाला जा सकता है. जो लोग दूसरे राज्यों से स्नान करने आ रहे हैं उनको मना कर वापस भेज रहे है.

भारत में डेल्टा स्वरूप के कारण पिछले साल जो हालात पैदा हुए थे,वे फिर उत्पन्न हो सकते हैं

संयुक्त राष्ट्र की एक रिपोर्ट में कहा गया है कि भारत में अप्रैल और जून 2021 के बीच कोविड-19 के डेल्टा स्वरूप की घातक लहर में 2,40,000 लोगों की मौत हो गई थी तथा आर्थिक सुधार बाधित हुआ था और निकट समय में भी इसी तरह के हालात उत्पन्न हो सकते हैं.

दिल्ली में फिर बढ़े मामले

दिल्ली में गुरूवार को कोरोना के 28,867 नए मामले सामने आए हैं जबकि 31 लोगों की मौत हो गई है. इस दौरान 22,121 ठीक भी हुए हैं, फिलहाल दिल्ली में 94,160 लोगों का इलाज चल रहा है.

तमिलनाडु में 20 हजार से अधिक मामले

तमिलनाडु में पिछले 24 घंटों में 20,911 नए मामले सामने आए. जबकि 6,235 ठीक हुए और 25 लोगों की मौत हुई. फिलहाल यहां सक्रिय मामलों की संख्या 1,03,610 है.

हिमाचल प्रदेश में गुरुवार को कुल संख्या बढ़ कर 3,871

हिमाचल प्रदेश में गुरुवार को कोविड-19 से एक शिशु की मौत हो गई, जिससे राज्य में इस महामारी से मरने वालों की कुल संख्या बढ़ कर 3,871 हो गई है. इस बीच, राज्य में संक्रमण के 1,773 नए मामले सामने आए, जिससे अब तक सामने आए मामलों की कुल संख्या बढ़ कर 2,38,355 हो गई है.

पंजाब में कोरोना वायरस से छह और लोगों की मौत

पंजाब में गुरुवार को कोविड-19 से छह और लोगों की मौत हो गई तथा संक्रमण के 6,083 नए मामले सामने आए. मेडिकल बुलेटिन के अनुसार, राज्य में अब संक्रमण के कुल मामलों की संख्या 6,42,182 तथा महामारी से जान गंवाने वाले लोगों की कुल संख्या 16,708 हो गई है.

झारखंड में कोरोना वायरस संक्रमण के 4,000 नए मामले

झारखंड में पिछले 24 घंटे के दौरान कोरोना वायरस संक्रमण के 4,000 नए मामले सामने आए जबकि संक्रमण से पांच लोगों की मौत हो गयी. झारखंड में गुरुवार को लगातार दसवें दिन कोरोना विस्फोट जारी रहा और सिर्फ 24 घंटों में राजधानी रांची में 1,295, जमशेदपुर में 906 कोरोना संक्रमित लोग मिले जिन्हें मिलाकर राज्य में कुल 4,000 नये मामले दर्ज किये गये.

हरियाणा में कोविड-19 के 7,591 नए मामले

हरियाणा में कोविड​​​​-19 के मामलों में लगातार वृद्धि हो रही है और बृहस्पतिवार को राज्य में संक्रमण के 7,591 नए मामले सामने आए तथा महामारी से दो और लोगों की मौत हो गई. राज्य में अब उपचाराधीन मरीजों की संख्या 35,979 से अधिक हो गई है.

बिहार में कोरोना वायरस संक्रमण से सात लोगों की मौत

बिहार में पिछले 24 घंटे के दौरान कोरोना वायरस संक्रमण के 6,393 नए मामले सामने आए जबकि सात और मरीजों की मौत हो गई. राज्य के स्वास्थ्य विभाग से गुरूवार को प्राप्त जानकारी के मुताबिक, पिछले 24 घंटों के दौरान पटना में चार, दरभंगा, गया एवं सहरसा के एक-एक व्यक्ति की संक्रमण से मौत हो गई.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *