VSCHAUHAN for NEWS EXPRESS INDIA
उत्तराखंड विधानसभा चुनाव 2022 को लेकर जहां कांग्रेस जोरों-शोरो से तैयारियां कर रही हैं वहीं इस बीच हरीश रावत चुनाव 2022 से दूरी बना सकते हैं। दरअसल, उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने चुनाव ना लड़ने का संकेत दिया है। उन्होंने कहा कि आखिरी फैसला कांग्रेस की सेंट्रल इलेक्शन कमेटी ही लेगी। बता दें कि इससे पहले यह तय हो गया था कि कांग्रेस उत्तराखंड में हरीश रावत के नेतृत्व में चुनाव लड़ेगी।
उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस चुनाव प्रचार समिति के अध्यक्ष हरीश रावत ने कहा है कि प्रदेश में पार्टी के पास ऐसे चेहरा है जिसकी झलक पर्दे के पीछे से भी दिख रही है। पार्टी कई समीकरणों को ध्यान में रखते हुए रणनीति बनाती हैं, लेकिन फिर भी वो सोनिया गांधी से आग्रह करेंगे कि वो सीएम फेस को नामित करें। रावत ने कांग्रेस में किसी भी तरह की कलह से इनकार करते हुए कहा कि मतभेद होना स्वाभाविक प्रक्रिया है। चुनाव लड़ने के सवाल पर पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि अगर पार्टी कहेगी तो चुनाव लड़ेंगे, अगर लड़वाने को कहेगी तो चुनाव लड़वाएंगे। उन्होंने ऐलान किया कि कोरोना प्रोटोकॉल का पालन करते हुए वे प्रदेश में पदयात्रा निकालेंगे.
उत्तराखंड की 70 विधानसभा सीटों पर 14 फरवरी को मतदान किया जाएगा। 10 मार्च को पांचों राज्यों (उत्तराखंड के साथ पंजाब, यूपी, मणिपुर और गोवा) के वोटों की गिनती की जाएगी।