Saurabh CHAUHAN for NEWS EXPRESS INDIA
(देहरादून)। मंगलवार शाम को विकासनगर से रोहडू-हिमाचल की ओर से जा रही एक अल्टो कार हरिपुर-मीनस मार्ग पर टिकरधार के पास अनियंत्रित होकर खाई में जा गिरी। हादसे में कार सवार हिमाचल पुलिस के सहायक उपनिरीक्षक समेत दो व्यक्तियों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि कार सवार गंभीर रूप से घायल महिला ने उपचार को राजकीय अस्पताल कालसी ले जाने से पहले रास्ते में दम तोड़ दिया। एसडीएम चकराता-त्यूणी सौरभ असवाल ने कहा हादसे की कारणों की जांच पड़ताल की जा रही है।
जानकारी के अनुसार, विकासनगर से हिमाचल के रोहडू जा रही अल्टो कार आज शाम करीब पांच बजे हरिपुर-मीनस-त्यूणी मार्ग पर टिकरधार के पास दुर्घटनाग्रस्त होने से करीब दो सौ मीटर नीचे खाई में पलट गई। आसपास के लोग मदद के लिए तुंरत मौके पर पहुंचे।
घटना की सूचना से उपजिलाधिकारी सौरभ असवाल के निर्देशन में तहसीलदार चकराता मोहम्मद शादाब, नायब तहसीलदार कालसी हरेंद्र सिंह खत्री, नायब तहसीलदार चकराता केशव दत्त जोशी, राजस्व निरीक्षक क्वानू क्षेत्र खजान सिंह असवाल, राजस्व निरीक्षक लाखामंडल सरदार सिंह राणा, राजस्व उपनिरीक्षक ईश्वरदत्त शर्मा, राजस्व उपनिरीक्षक रोशनलाल शर्मा और थाना पुलिस कालसी व एसडीआरएफ टीम एंबुलेंस के साथ घटनास्थल पर पहुंची।
पुलिस टीम ने ग्रामीणों की मदद से अंधेरे में संयुक्त रेस्क्यू कर खाई में फंसी गंभीर रूप से घायल महिला को आपातकालीन सेवा एंबुलेंस के जरिये को राजकीय अस्पताल कालसी भिजवाया। हादसे में कार सवार हिमाचल पुलिस के सहायक उपनिरीक्षक (एएसआइ) कुलदीप कुमार पुत्र भोपालूराम व रमन कुमार पुत्र विष्णु दोनों निवासीगण श्यामपुर गोरखुवाला जिला सिरमौर हिमाचल प्रदेश की मौके पर ही मौत हो गई।
नायब तहसीलदार केशवदत्त जोशी ने बताया कि मृतकों की पहचान उनके पास से मिले आइडी कार्ड से पता चली है। पीएचसी कालसी की प्रभारी चिकित्साधिकारी डा. गरिमा भट्ट ने बताया कि हादसे में गंभीर रूप से घायल महिला ने अस्पताल पहुंचने से पहले रास्ते में ही दम तोड़ दिया, जिसे अस्पताल प्रशासन ने मृतक घोषित किया।
नायब तहसीलदार केडी जोशी ने बताया कि मृतक महिला की पहचान हिमाचल निवासी रेशमा देवी के रूप में हुई है। उसके सही पते के बारे में पुलिस जानकारी जुटाई रही है। एसडीएम सौरभ असवाल ने कहा राजस्व पुलिस ने पंचनामा भर तीनों शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए विकासनगर की मोर्चरी में रखवाए हैं। घटना की सूचना स्वजन को दे दी गई है। बुधवार को पोस्टमार्टम की कार्रवाई होने के बाद तीनों शव स्वजन को सौंप दिए जाएंगे।