घर से निकले थे बर्फबारी का आनंद लेने, लेकिन ऐसे फंसे कारों के अंदर ही बन गई कब्र, बर्फबारी में पहाड़ पर निकले तो तैयारी के साथ निकले. जानकारी के लिए पढ़ें पूरी खबर.

VSCHAUHAN for NEWS EXPRESS INDIA

नए साल पर बहुत से लोग  मौसम की बर्फबारी का आनंद लेने के लिए अपने परिवारों के साथ पहाड़ी इलाकों की तरफ निकले थे लेकिन उन्हें क्या पता था बर्फ के रूप में एक बड़ी भयानक मुसीबत इंतजार कर रही है जिसने खुशी को मातम में  बदल दिया. बहुत सी कार में बर्फ में दब गई. जिसके कारण बहुत से लोग कार के अंदर ही मौत की नींद सो गए.

पाकिस्तान के टूरिस्ट डेस्टीनेशन मर्री शहर (Murree) में दिल दहला देने वाला हादसा हुआ है. सूत्रों के मुताबिक रास्ते में पेड़ गिर गया कारों का काफिला रास्ते में ही फंस गया. पूरी रात भारी बर्फबारी (Heavy Snowfall) की वजह से यहां 22 टूरिस्ट जिंदा दफन हो गए. इनमें 10 बच्चे शामिल हैं. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, करीब 1122 लोगों को बचा लिया गया है. बर्फबारी इतनी तेज हुई कि कई वाहन बर्फ में दब गए और आगे नहीं बढ़ पाए. इस दौरान समय पर मदद नहीं मिलने के कारण वाहनों में सवार लोगों ने ठंड और घुटन की वजह से दम तोड़ दिया. पाकिस्तान सरकार ने मर्री हिल स्टेशन पर हुई इस दर्दनाक घटना को आपदा घोषित किया है. साथ ही राहत और बचाव के लिए पाकिस्तानी सेना  के 5 हजार जवानों को उतारा गया है.

कई महिलाएं और बच्चे भी इस हादसे का शिकार हुए हैं. हिल स्टेशन मर्री में भारी बर्फबारी से हालात इतने बदतर हो गए थे कि गाड़ियों पर बर्फ की मोटी परतें जम गईं और करीब 1 हजार वाहन जाम में फंस गए. इस दौरान करीब 1100 लोगों को बचा लिया गया.

बर्फबारी में पहाड़ों पर निकले तो पूरी तैयारी के साथ निकले. आपकी मोबाइल वगैरह रिचार्ज होनी चाहिए. पावर बैंक साथ रखें. ताकि सहायता के लिए आप कॉल कर सकते हैं. आपकी कार में भरपूर डीजल या पेट्रोल पूरा हो जरूरत के सारे गर्म कपड़े आपके साथ होनी चाहिए. पहाड़ों पर चलते हुए जहां आपको जाना है वहां के बारे में अपडेट लेते रहें. वहां के रास्तों के बारे में जानकारी रखें. अपने आपको विषम परिस्थिति में मुकाबला करने के लिए तैयार रखें. बर्फबारी के बीच हौसला रखें कार में गरम एसी चलाने पर ऑक्सीजन के लिए खिड़की सी जगह रखें. हालांकि प्राकृतिक आपदा पर किसी का जोर नहीं चलता है जो होना है.  वह होकर ही रहता है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *